Jeeley Yeh Lamhe

यारों के बिना, ओ, यारों, लगती है ज़िंदगी अधूरी
एक cutting चाय में सभी का पीना दोस्ती की theory
फ़टी हुई jeans को भी fashion बताना मजबूरी
(आ-आ, आ-आ-आ-आज़ारी)
घर से छुपा के girlfriend को घुमाना भी ज़रूरी
(ज़रूरी, ज़रूरी)

मीठी सी है कभी, कभी थोड़ी सी चटपटी
बेफ़िकर ज़िंदगी, मस्ती में डूबी हुई

जीले ये लम्हे, आएँ ना ये दोबारा
Life is like a ग़ुब्बारा
उड़ने दे, यारा (उड़ने दे, यारा)
जीले ये लम्हे, आएँ ना ये दोबारा

ज़िंदगी की गुल्लक में दोस्ती के सिक्के हैं
भूले से भी ना भूलें, ये तो ऐसे क़िस्से हैं
छोटी-मोटी बातों पे लड़ना-जगड़ना है
यारी टूट जाए ना, दिल में है डर

मिलते ही नहीं, कोई लाख कोशिश करे
रिश्ते दिल के सोने से ज़्यादा खरे

जीले ये लम्हे, आएँ ना ये दोबारा
Life is like a ग़ुब्बारा
उड़ने दे, यारा (उड़ने दे, यारा)
जीले ये लम्हे, आएँ ना ये दोबारा

मैं भी तेरा, साँसें तेरी हैं
पा लूँ तुझे, ज़िद ये मेरी है
मुझ में घुली तेरी यादें हैं
तेरे बिना शब अँधेरी है

चाहा है तुझे, मेरे दिल से तू पूछ ले
मिलता है सुकूँ बाँहों में आ के तेरे

जीले ये लम्हे, आएँ ना ये दोबारा
Life is like a ग़ुब्बारा
उड़ने दे, यारा (उड़ने दे, यारा)
जीले ये लम्हे, आएँ ना ये दोबारा



Credits
Writer(s): Kunwar Juneja, Imran, Bobby
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link