Chalte Chalte

रंगीं रूहों के दो धागे (धागे)
देखो, साए बुन रहे हैं
सारे लम्हे दिलकशी के
हम दोनों को चुन रहे हैं

दीवाने की तू बन जा ना अब दीवानी
होने दे ज़रा दीवानगी
दीवाने की तू बन जा ना अब दीवानी
होने दे ज़रा दीवानगी

चल ना चलते-चलते पहुँचें इश्क़ पे
आजा, दोनों मिलके आएँ इश्क़ से
चल ना चलते-चलते पहुँचें इश्क़ पे
आजा, दोनों मिलके आएँ इश्क़ से

रंगीं रूहों के दो धागे
देखो, साए बुन रहे हैं

माँगा था जाने कब से, पाया अब तुझ को जाके
अब जाके जीने हम लगे
इस दिल को देखो आके, पागल है तुझ को पाके
जाँ भी दे-दें तो कम लगे

दीवाने की तू बन जा ना अब दीवानी
होने दे ज़रा दीवानगी

चल ना चलते-चलते पहुँचें इश्क़ पे
आजा, दोनों मिलके आएँ इश्क़ से
चल ना चलते-चलते पहुँचें इश्क़ पे
आजा, दोनों मिलके आएँ इश्क़ से

रंगीं रूहों के दो धागे
देखो, साए बुन रहे हैं

आएँ यहाँ जब-जब हम, हमदम तुम ही हो हर-दम
इतना ख़ुदा से माँग लें
इतनी नज़दीकी चाहूँ, कहीं फिर नज़र ना आऊँ तुझमें
कुछ ऐसे थाम ले

दीवाने की तू बन जा ना अब दीवानी
होने दे ज़रा दीवानगी

चल ना चलते-चलते पहुँचें इश्क़ पे
आजा, दोनों मिलके आएँ इश्क़ से
चल ना चलते-चलते पहुँचें इश्क़ पे
आजा, दोनों मिलके आएँ इश्क़ से

रंगीं रूहों के दो धागे
देखो, साए बुन रहे हैं



Credits
Writer(s): Manoj Yadav, Vishal Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link