I Am Sorry (With Jhankar Beats) - From "Sangraam"

बातों से तेरी मुझे ऐसा लगा
कि तू मुझे भूल गई
वादा किया, मिलने नहीं आई
ये भी कोई बात हुई?

Sorry, oh-oh-oh, I'm sorry
Oh, sorry, sorry, sorry, sorry, I'm sorry

मिलना तो था मुझे तुझ से, मगर
मैं कहीं फँस गई
इतनी सी बात पे इतने खफ़ा हो
ये भी कोई बात हुई?

Sorry, oh-oh-oh, I'm sorry
Sorry, oh-oh-oh, I'm sorry

थोड़ा सा तू प्यार कर ले, थोड़ा सा मैं प्यार कर लूँ
मुझ को यक़ीं हो रहा है, आ तुझे बाँहों में भर लूँ
थोड़ा सा तू प्यार कर ले, थोड़ा सा मैं प्यार कर लूँ
मुझ को यक़ीं हो रहा है, आ तुझे बाँहों में भर लूँ

मेरा दिल, मेरी जाँ, प्यासे अरमाँ
कैसी मुलाक़ात हुई?
अरे, इतनी सी बात पे इतने खफ़ा हो
ये भी कोई बात हुई?

Sorry, oh-oh-oh, I'm sorry
Sorry, oh-oh-oh, I'm sorry

देखूँ मैं तेरा ही चेहरा, ऐसे नज़र में बसा ले
हम ना जुदा हो दोबारा, ऐसे गले से लगा ले
देखूँ मैं तेरा ही चेहरा, ऐसे नज़र में बसा ले
हम ना जुदा हो दोबारा, ऐसे गले से लगा ले

तेरी मैं, मेरा तू, बन के ख़ुशबू
मैं तेरे साथ हुई
हो, वादा किया, मिलने नहीं आई
ये भी कोई बात हुई?

Sorry, oh-oh-oh, I'm sorry
Sorry, very-very sorry, I'm sorry

बातों से तेरी मुझे ऐसा लगा
कि तू मुझे भूल गई
अरे, इतनी सी बात पे इतने खफ़ा हो
ये भी कोई बात हुई?

Sorry, oh-oh-oh, I'm sorry
Sorry, अरे बाबा, sorry, I'm sorry
Oh, sorry, oh-oh-oh, I'm sorry
Sorry, अरे-रे-रे-रे-रे, I'm sorry



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link