Surmayee Ankhiyon Mein (From "Sadma") - Happy Version

सुरमई अखियों में
नन्हा-मुन्ना एक सपना दे जा रे
सुरमई अखियों में
नन्हा-मुन्ना एक सपना दे जा रे
निंदिया के उड़ते पाखी रे
अखियों में आजा, साथी रे

रा-री-रा-रू, ओ, रा-री-रू
रा-री-रा-रू, ओ, रा-री-रू

सुरमई अखियों में
नन्हा-मुन्ना एक सपना दे जा रे

सच्चा कोई सपना दे जा, मुझको कोई अपना दे जा
अंजाना सा, मगर कुछ पहचाना सा
हल्का-फुल्का शबनमी, रेशम से भी रेशमी

सुरमई अखियों में
नन्हा-मुन्ना एक सपना दे जा रे
निंदिया के उड़ते पाखी रे
अखियों में आजा, साथी रे

रा-री-रा-रू, ओ, रा-री-रू
रा-री-रा-रू, ओ, रा-री-रू

रात के रथ पर जाने वाले
नींद का रस बरसाने वाले
इतना कर दे कि मेरी आँखें भर दे
आँखों में बसता रहे, सपना ये हँसता रहे

सुरमई अखियों में
नन्हा-मुन्ना एक सपना दे जा रे
निंदिया के उड़ते पाखी रे
अखियों में आजा, साथी रे

रा-री-रा-रू, ओ, रा-री-रू
रा-री-रा-रू, ओ, रा-री-रू
रा-री-रा-रू, ओ, रा-री-रू
रा-री-रा-रू, ओ, रा-री-रू



Credits
Writer(s): Gulzar, Ilaiyaraaja
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link