Love You Zindagi (From "Dear Zindagi")

जो दिल से लगे
उसे कह दो hi, hi, hi, hi
जो दिल ना लगे
उसे कह दो bye, bye, bye, bye
आने दो, आने दो
दिल में आ जाने दो
कह दो मुस्कराहट को
Hi, hi, hi, hi
जाने दो जाने दो
दिल से चले जाने दो
कह दो घबराहट को
Bye, bye, bye, bye, bye, bye

Love you ज़िन्दगी
Love you ज़िन्दगी
Love you ज़िन्दगी
Love me ज़िन्दगी

कभी हाथ पकड़ के तू मेरा
चल दे, चल दे
कभी हाथ छुड़ा के मैं तेरा
चल दूँ, चल दूँ
मैं थोड़ी सी moody हूँ
तू थोड़ी सी टेढ़ी है
क्या खूब ये जोड़ी है
तेरी मेरी

आने दो, आने दो
दिल में आ जाने दो
कह दो मुस्कराहट को
Hi, hi, hi, hi
जाने दो जाने दो
दिल से चले जाने दो
कह दो घबराहट को
Bye, bye, bye, bye, bye, bye

Love you ज़िन्दगी
Love you ज़िन्दगी
Love you ज़िन्दगी
Love me ज़िन्दगी

Love you ज़िन्दगी
Love you ज़िन्दगी
Love you ज़िन्दगी
Love me ज़िन्दगी



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Kausar Munir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link