Le Chal Mujhe (Male)

ले चल मुझे
ले चल मुझे, कहीं दूर.
यहां से दूर. यहाँ से दूर.
खो जाएंगे फिर कहीं
रो आएंगे फिर वहीं

आँखें तुझे ये ढूंढें कहीं
अब आजा सता ना, तू आजा सता ना
तेरी चाहतों में फिरूँ बावरा
ढूढूं कहाँ, तुझे मेरी जान
आँखें तुझे ढूंढें कहीं
खो जाएंगे, फिर कहीं
रो आएंगे फिर वहीं

लो चल पड़े, लो हम चल पड़े
तेरे संग, तेरे संग, तेरे संग
भाग जाएंगे फिर कहीं
लौट आएंगे फिर वहीं



Credits
Writer(s): Abhiruchi Chand, Bann Chakraborty
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link