Chaar Botal Vodka (From "Ragini MMS 2")

चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का
(ना मुझको कोई रोके, ना किसी ने रोका)
(चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का)
(ना मुझको कोई रोके और ना किसी ने रोका)

मैं रहूँ सारी रात in the bar
दारू पियूँ लगातार
एक-आधी सब पी लेते हैं
मैं तो पियूँ बोतल चार

चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का
ना मुझको कोई रोके, ना किसी ने रोका (So)

I wanna hangover tonight
I wanna hangover tonight
I wanna hangover tonight
I wanna hangover tonight

चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का
ना मुझको कोई रोके, ना किसी ने रोका
चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का
ना मुझको कोई रोके और ना किसी ने रोका (So)

सारी रात दारू, सुबह नींबू-पानी
Party करने वालों की है यही कहानी
पेट भर के जितनी भी पी लो
किसी की बंदी को भी hello
Hello baby, how do you do?
एक minute तो खड़ जा तू

पता नहीं मुझे ये समझ नहीं आता
मेरे साथ कभी कोई club नहीं आता
अपने पल्ले से कोई नहीं पिलाता
मैं पी लूँ ज़्याद फ़िर कोई मुँह नहीं लगाता
क्योंकि, क्योंकि, क्योंकि, क्योंकि

चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का
ना मुझको कोई रोके, ना किसी ने रोका
चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का
ना मुझको कोई रोके और ना किसी ने रोका (So)

I wanna hangover tonight
I wanna hangover tonight
I wanna hangover tonight
I wanna hangover tonight

सूजी-सूजी आँखें मेरी ये
फ़िर भी देखो लड़कियों को कैसे ये निहारें
अगले दिन उठूँ मैं hangover में
फ़िर भी देखो liver मेरा vodka पुकारे

सूजी-सूजी आँखें मेरी ये
फ़िर भी देखो लड़कियों को कैसे ये निहारें
अगले दिन उठूँ मैं hangover में
फ़िर भी देखो liver मेरा vodka पुकारे

क्योंकि चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का
ना मुझको कोई रोके, ना किसी ने रोका
चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का
ना मुझको कोई रोके और ना किसी ने रोका (So)

चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का (I wanna hangover tonight)
ना मुझको कोई रोके, ना किसी ने रोका (I wanna hangover tonight)
चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का (I wanna hangover tonight)
ना मुझको कोई रोके और ना किसी ने रोका (I wanna hangover tonight, so)

(चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का)
(ना मुझको कोई रोके, ना किसी ने रोका)
(चार बोतल vodka, काम मेरा रोज़ का)
(ना मुझको कोई रोके और ना किसी ने रोका, so)



Credits
Writer(s): Hirdesh Singh, Ustad Bhagdarh Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link