Boond Boond (Remix By Dj Angel)

मैं ना बचा मुझ में थोड़ा सा भी
देख तू ना बचा तुझमें भी
जलने लगा गर्म साँसों से मैं
तू पिघलने लगा मुझमें ही

बूँद-बूँद करके मुझमें गिरना तेरा
और मुझमें मुझसे ज़्यादा होना तेरा

बूँद-बूँद करके मुझमें गिरना तेरा
और मुझमें मुझसे ज़्यादा होना तेरा

भीगा-भीगा सा मुझको तन तेरा लगे
"आजा, तुझको पी लूँ," मन मेरा कहे

मैं ना बचा मुझ में थोड़ा सा भी
देख तू ना बचा तुझमें भी
जलने लगा गर्म साँसों से मैं
तू पिघलने लगा मुझमें ही

क़तरा-क़तरा मैं जलूँ, शर्म से तेरे मिलूँ
जिस्म तेरा मोम का पिघला दूँ

करवटें भी तंग हों, रात-भर तू संग हो
तेरे हर एक अंग को सुलगा दूँ

भीगा-भीगा सा मुझको तन तेरा लगे
"आजा, तुझको पी लूँ," मन मेरा कहे

मैं ना बचा मुझ में थोड़ा सा भी
देख तू ना बचा तुझमें भी
जलने लगा गर्म साँसों से मैं
तू पिघलने लगा मुझमें ही



Credits
Writer(s): Ankit Tiwari, Abhendra Kumar Upadhyay
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link