Tum Mere

मुझसे जुदा जब से हुई ज़िंदगी
मुझमें मेरा बाक़ी कुछ भी नहीं

बरसी आँखों से बारिशें
भीगी हैं सारी ख़्वाहिशें
कैसे कहूँ? ये दर्द की बातें हैं

तुम मेरे, तुम मेरे
कहती हैं ये मुझे तक़दीरें
तुम मेरे, तुम मेरे
कहती हैं हाथों की ये लकीरें
तुम मेरे, तुम मेरे, hey

बिखरे पड़े हैं जो राहों में
वो ख़ाब कभी देखे थे निगाहों ने

बिखरे पड़े हैं जो राहों में
वो ख़ाब कभी देखे थे निगाहों ने
तेरी बातें हैं, तू अब है नहीं
तेरे बिन लगे साँसें अजनबी

जिए थे तेरे आने से
ये सच है, तेरे जाने से
कम हो गई हैं जीने की उम्मीदें

तुम मेरे, तुम मेरे
कहती हैं ये मुझे तक़दीरें
तुम मेरे, तुम मेरे
कहती हैं हाथों की ये लकीरें
तुम मेरे, तुम मेरे, hey



Credits
Writer(s): Vivek Kar, Rakesh Kumar Pal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link