Janib

ले लावां मैं जींद वे'च के
जे मेरा सज्जन मिल जाए

आए जाए दिल तेरी जानिब
आना जाना लगता है वाज़िब
इश्क़ में तेरे दिल है मुसाफ़िर
भूला धड़कने तेरी ख़ातिर
है ये वास्ते तेरे हाज़िर
इश्क़ में तेरे दिल है मुसाफ़िर
नींदें भी ले गए, मुझे यूँ दे गए
बेचैनियाँ... बेचैनियाँ...

आए जाए दिल तेरी जानिब
आना जाना लगता है वाज़िब
दिल मुसाफ़िर है तेरे इश्क़ में
ओ ओ ओ...
आए जाए दिल तेरी जानिब
आना जाना लगता है वाज़िब
दिल मुसाफ़िर है तेरे इश्क़ में

दिन धड़कने लगे हैं तुझमें
साँस लेने लगी हैं रातें
कल तलक़ लफ़्ज़ भी नहीं थे
आज होने लगी हैं बातें

हो, दिन धड़कने लगे हैं तुझमें
साँस लेने लगी हैं रातें
कल तलक़ लफ़्ज़ भी नहीं थे
आज होने लगी हैं बातें

मेरी तू हो गयी, तभी तो खो गयी

तन्हाइयाँ... तन्हाइयाँ...

आए जाए दिल तेरी जानिब
आना जाना लगता है वाज़िब
दिल मुसाफ़िर है तेरे इश्क़ में
ओ ओ ओ...
आए जाए दिल तेरी जानिब
आना जाना लगता है वाज़िब
दिल मुसाफ़िर है तेरे इश्क़ में

बिन तेरे ये जहां अब नहीं
तू है जहां रब है वहीं
तू है तो है मायने मेरे
वर्ना कोई मेरा मतलब नहीं

बिन तेरे ये जहां अब नहीं
तू है जहां रब है वहीं
तू है तो है मायने मेरे
वर्ना कोई मेरा मतलब नहीं

यादों में है तू ही, ख़्वाबों में है तेरी
परछाइयाँ... परछाइयाँ...

आए जाए दिल तेरी जानिब
आना जाना लगता है वाज़िब
दिल मुसाफ़िर है तेरे इश्क़ में
ओ ओ ओ...
आए जाए दिल तेरी जानिब
आना जाना लगता है वाज़िब
दिल मुसाफ़िर है तेरे इश्क़ में

(आए जाए दिल तेरी जानिब)
(आना जाना लगता है वाज़िब)
(दिल मुसाफ़िर है तेरे इश्क़ में)
(आए जाए दिल तेरी जानिब)
(आना जाना लगता है वाज़िब)
(दिल मुसाफ़िर है तेरे इश्क़ में)



Credits
Writer(s): Kumaar, Jatinder Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link