Khoya Hain (From "Baahubali-The Beginning")

खोया है, खोया है, खोया है, खोया दिल ऐसे
लहरों में, लहरों में खोई हूँ बूँदे, यार, जैसे
तारों में चमकें जिसकी दो आँखे, मैं ही तो हूँ ना
झरनों में गाऊँ, मैं झीलों से बोलूँ, "आ के तू सुनना"

धीवरा प्रसर शौर्यभारा
उत्सरा स्थिर गंभीरा
धीवरा प्रसर शौर्यभारा
उत्सरा स्थिर गंभीरा
तेरे लिए साँसें चले
आ, जी ले तू संग, साजना
सुन ले ज़रा तुझे, पिया
दिलदार मैंने चुना

जहाँ-जहाँ जाएगी तू, वहाँ-वहाँ आऊँगा मैं, रोके से मैं ना मानूँ
झोंका हूँ हवाओं का मैं, थमना-ठहर जाना, क्या जानूँ
जो पर्वत भी मुझको रोके, मुझे रोके
मैं ठोकरों से उड़ा दूँ दो पल में तो

उग्रमा असम शौर्यभावा
रौद्रमा नव भीतिरमा
उग्रमा असम शौर्यभावा
रौद्रमा नवा भीतिरमा
जाने कहाँ से आ गया
लेके तू प्यार का आशियाँ
हाँ, ज़रा आज़माँ
तू कहे तो लुटा दूँ ये जाँ

विजितरिपुरु धिरधारा
कलिथरा शिखर कठोरा
कुलकू तरतुलित गंभीरा
जय विराट वीरा

विलयगगनतल भीकरा
गर्जनधारा धरा
हृदया रस का सारा
विजित मधु पारा पारा

भयधरमशव रिभवसिंधु
सुपरधंगम भरनरन्धी
भयधरमशव रिभवसिंधु
सुपरधंगम भरनरन्धी

भयधरमशव रिभवसिंधु
सुपरधंगम भरनरन्धी
भयधरमशव रिभवसिंधु
सुपरधंगम भरनरन्धी
भयधरमशव रिभवसिंधु
सुपरधंगम भरनरन्धी

धीवरा प्रसर शौर्यभारा
उत्सरा स्थिर गंभीरा
धीवरा प्रसर शौर्यभारा
उत्सरा स्थिर गंभीरा

(धीवरा प्रसरा शौर्यभारा) सुन ज़रा, तू सिंगार-ए-यारा
(उत्सरा स्थिरा गंभीरा) साँवरा, तू है मेरा



Credits
Writer(s): Manoj Shukla, M.m. Kreem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link