Aashiyana

आशियाना (आशियाना, आशियाना, आशियाना)

आशियाना (आशियाना, आशियाना, आशियाना)

आशियाना (आशियाना, आशियाना, आशियाना)

कुछ तो है मिला तेरी मंज़िल का निशाँ
क्यूँ अब हो गिला? कोई अब ना है गुमाँ

थोड़ी सी महकी सी
थोड़ी सी बहकी सी मेरी ज़िंदगानी
हो-हो, थोड़ी सी महकी सी
थोड़ी सी बहकी सी मेरी ज़िंदगानी

आशियाना मेरा है यहाँ, मेरा ज़माना, मेरा है जहाँ
अब मुझे फ़ुरसत है कहाँ, मुझे फ़ुरसत है कहाँ
आशियाना मेरा है यहाँ, मेरा ज़माना, मेरा है जहाँ
अब मुझे फ़ुरसत है कहाँ, मुझे फ़ुरसत है कहाँ, हो-हो

आशियाना (आशियाना, आशियाना, आशियाना)

रोको ना मुझे, कोई टोको ना मुझे
धीमे-धीमे, हौले-हौले खोना होश है
हो-हो, खुशबू इस क़दर, मुझे अब ना है सबर
धीमे-धीमे, हौले-हौले दिल मदहोश है, हो-हो

थोड़ी सी महकी सी
थोड़ी सी बहकी सी मेरी ज़िंदगानी
हो-हो, थोड़ी सी महकी सी
थोड़ी सी बहकी सी मेरी ज़िंदगानी

आशियाना मेरा है यहाँ, मेरा ज़माना, मेरा है जहाँ
अब मुझे फ़ुरसत है कहाँ, मुझे फ़ुरसत है कहाँ
आशियाना मेरा है यहाँ, मेरा ज़माना, मेरा है जहाँ
अब मुझे फ़ुरसत है कहाँ, मुझे फ़ुरसत है कहाँ, हो-हो

आशियाना

पूरी हो गई मेरी अर्ज़ी ख़ाब की
हल्के-हल्के, छलके-छलके हैं सब जाम भी
हो-हो, खुशियों ने अभी की है मुझसे दोस्ती
हल्की-हल्की, छलकी-छलकी है कुछ शाम भी

हो, थोड़ी सी महकी सी
थोड़ी सी बहकी सी मेरी ज़िंदगानी
हो-हो, थोड़ी सी महकी सी
थोड़ी सी बहकी सी मेरी ज़िंदगानी

आशियाना मेरा है यहाँ, मेरा ज़माना, मेरा है जहाँ
अब मुझे फ़ुरसत है कहाँ, मुझे फ़ुरसत है कहाँ
आशियाना मेरा है यहाँ, मेरा ज़माना, मेरा है जहाँ
अब मुझे फ़ुरसत है कहाँ, मुझे फ़ुरसत है कहाँ, हो-हो

आशियाना (आशियाना, आशियाना, आशियाना)



Credits
Writer(s): Sulaiman Sadruddin Moledina Merchant, Salim Sadruddin Moledina Merchant, Irfan Siddhiqui
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link