Naina Bol Gaye

पलकों से उलझी पलक
ये क़िस्सा गया दिल तलक
हो, दिल ने कहा, "देख ली
इन आँखों में रब की झलक"

लम्हों की मुलाक़ातों में, हमें बाँध के जज़्बातों में
लम्हों की मुलाक़ातों में, हमें बाँध के जज़्बातों में
बिन बोले हर भेद जिया का खोल गए

जो हम कह ना पाए, नैना बोल गए
जो हम कह ना पाए, नैना बोल गए

नैना बोल गए, नैना बोल गए
नैना बोल गए, नैना बोल गए

जो हम कह ना पाए, नैना बोल गए
जो हम कह ना पाए, नैना बोल गए

मन्नतें, मिन्नतें रंग लाने लगी
जन्नतें रुबरू मेरे आने लगी
ओ, मन्नतें, मिन्नतें रंग लाने लगी
जन्नतें रुबरू मेरे आने लगी

खुल के खिलने लगी ख़्वाहिशें
मनचली सी है फरमाइशें
साँसों में एहसास नशा सा घोल गए

जो हम कह ना पाए, नैना बोल गए
जो हम कह ना पाए, नैना बोल गए

हौसलों को हवा दे गई चाहतें
तुम मिले तो मिली दिल को १०० राहतें
हम सुलझने, उलझने लगे, इश्क़ क्या है समझने लगे
हम सँभले तो दिल दीवाने डोल गए

जो हम कह ना पाए, नैना बोल गए
जो हम कह ना पाए, नैना बोल गए

नैना बोल गए, नैना बोल गए
नैना बोल गए, नैना बोल गए

जो हम कह ना पाए, नैना बोल गए
जो हम कह ना पाए, नैना बोल गए



Credits
Writer(s): Ravi Chopra, Nishad Chandra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link