Kuchh Is Tarah

कुछ इस तराह
दिल को मिला
है सुकून

कुछ इस तराह
खुश है ये दिल
क्या कहूँ

आसान है अब ये सफ़र
जो बनी तू मेरी हम सफ़र

आसान है अब ये सफ़र
जो बनी तू मेरी हम सफ़र

कुछ इस तराह
दिल को मिला
है सुकून

कुछ इस तराह
खुश है ये दिल
क्या कहूँ

कोई वहेम ना है सनम
तू मेरी साँसों के नज़दीक है
अब ना सहन ना है गम
जो इश्क़ है तेरा सब ठीक है

कुछ इस तराह
कुछ इस तराह

तू साथ है जैसे
कोई दुआ

नाज़ुक है बड़ा
ये पल ये समा
आजा मेरी चाहो में तू खो ज़रा

कुछ इस तराह
दिल को मिला
है सुकून
कुछ इस तराह
खुश है यह दिल
क्या कहूँ
आसान है अब ये सफ़र
जो बनी तू मेरी हम सफ़र
आसान है अब ये सफ़र
जो बनी तू मेरी हम सफ़र
कुछ इस तराह
दिल को मिला है सुकून
कुछ इस तराह
खुश है ये दिल
क्या कहूँ



Credits
Writer(s): Irfan Siddiqui
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link