Mera Mann Kehne Laga (Reprise)

तुझसे ही तो मिली है राहत
तू ही तो मेरी है चाहत
तुझसे ही तो जुड़ी ज़िन्दगी

तेरी यादें हैं कुछ अधूरी
साँस आधी है, कुछ है पूरी
आँखों में है कैसी ये नमी?

मेरा मन कहने लगा
पास आ के ना तू दूर जा
छूने दे होंठ तेरे
ज़रा साँसों में अपनी बसा

तुझे अपना बना लूँ
तुझे तुझ से चुरा लूँ
तुझे खुद में छुपा लूँ, साहिबा

एक मुझ पे करम हो
तू ही मेरा सनम हो
तेरी मुझ पे नज़र हो, साहिबा

मर मैं जाऊँगा, रह ना पाऊँ
ग़म जुदाई का सह ना पाऊँ
ऐ, तुझे प्यार का वास्ता

तेरी यादें हैं कुछ अधूरी
साँस आधी है, कुछ है पूरी
आँखों में है कैसी ये नमी?

रात के चाँद तले
आगोश में मेरी तू आ
बाहों में ले लो मुझे
ज़रा सपनों में अपने बसा

मेरा मन कहने लगा
पास आके ना तू दूर जा
छूने दे होंठ तेरे
ज़रा साँसों में अपनी बसा

मेरा मन कहने लगा
पास आके ना तू दूर जा
छूने दे होंठ तेरे
ज़रा साँसों में अपनी बसा



Credits
Writer(s): Falak Shabbir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link