Jitna Bhi Karlo Pyar

जितना भी कर लो प्यार, हमको तो कम लगेगा
जितना भी कर लो प्यार, हमको तो कम लगेगा
जितना भी कर लो प्यार, हमको तो कम लगेगा
ना दूरियाँ बढ़ाना, हमको ग़म लगेगा

जितना भी कर लो प्यार, हमको तो कम लगेगा
जितना भी कर लो प्यार, हमको तो कम लगेगा
ना दूरियाँ बढ़ाना, हमको ग़म लगेगा

देखो तो ख़्वाब आके पलकों पे रुक गए हैं
देखो तो ख़्वाब आके पलकों पे रुक गए हैं
इस दिल के सारे अरमाँ सज्दे में झुक गए हैं
सज्दे में झुक गएँ हैं

ये दास्ताँ पढ़ोगे, हर लफ़्ज़ नम लगेगा
ये दास्ताँ पढ़ोगे, हर लफ़्ज़ नम लगेगा
जितना भी कर लो प्यार, हमको तो कम लगेगा
ना दूरियाँ बढ़ाना, हमको ग़म लगेगा

दो दिल मचल रहे हैं, मिलने दो इन दिलों को
दो दिल मचल रहे हैं, मिलने दो इन दिलों को
मेरे क़रीब आके कम कर दो फ़ासलों को
कम कर दो फ़ासलों को

बोलो ना वक़्त तुमको कितना सनम लगेगा?
बोलो ना वक़्त तुमको कितना सनम लगेगा?
जितना भी कर लो प्यार, हमको तो कम लगेगा
ना दूरियाँ बढ़ाना, हमको ग़म लगेगा

थोड़ी सी उलझने हैं, थोड़ा सा सब्र करना
थोड़ी सी उलझने हैं, थोड़ा सा सब्र करना
इक बात तुमसे कह दूँ, शिकवा कभी ना करना
शिकवा कभी ना करना

वरना ख़ुशी का हमको एहसास कम लगेगा
वरना ख़ुशी का हमको एहसास कम लगेगा
जितना भी कर लो प्यार, हमको तो कम लगेगा
ना दूरियाँ बढ़ाना, हमको ग़म लगेगा
जितना भी कर लो प्यार, हमको तो कम लगेगा



Credits
Writer(s): Praveen Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link