Nihaal Ho Gayi (Remix)

(एक नज़र से...)
(एक नज़र से...)
(एक नज़र से...)
(तेरी एक नज़र से ज़िंदगी निहाल हो गई)

ओ, सीधी-सपाट ज़िंदगी बवाल हो गई
सीधी-सपाट ज़िंदगी बवाल हो गई

ओ, तेरी एक नज़र से...
ओ, तेरी एक नज़र से...
तेरी एक नज़र से ज़िंदगी निहाल हो गई

निहाल हो गई, निहाल हो गई
तेरी एक नज़र से ज़िंदगी निहाल हो गई

जिसको मैं भीड़ कहता था वो लोग हो गए
जिसको सड़क समझता था वो राह हो गई
चमकती आसमाँ में गोल चीज़ चाँद हो गई, ओ

ओ, तेरी एक नज़र से...
ओ, तेरी एक नज़र से...
डालियों में झूमते वो रंग फूल हो गई
ख़ुशबुओं से साँस-साँस मालामाल
ओ, तेरी एक नज़र से ज़िंदगी निहाल हो गई

निहाल हो गई, निहाल हो गई
तेरी एक नज़र से ज़िंदगी निहाल हो गई

(एक नज़र से...)
(एक नज़र से...)
(एक नज़र से...)
(तेरी एक नज़र से ज़िंदगी निहाल हो गई)

एक हवा जो पास आई तो झोंका कहा उसे
पानी जो बरसने लगा रिमझिम कहा उसे
होंठों के मोड़ने को मुस्कुराहटें कहा, ओ

ओ, तेरी एक नज़र से...
ओ, तेरी एक नज़र से...
बदला महीना तो नया मौसम कहा उसे
सुर नया-नया, नयी-नयी सी ताल हो गई
ओ, तेरी एक नज़र से ज़िंदगी निहाल हो गई

निहाल हो गई, निहाल हो गई
तेरी एक नज़र से ज़िंदगी निहाल हो गई

ओ, सीधी-सपाट ज़िंदगी बवाल हो गई
सीधी-सपाट ज़िंदगी बवाल हो गई
ओ, तेरी एक नज़र से ज़िंदगी निहाल हो गई

निहाल हो गई, निहाल हो गई
तेरी एक नज़र से...
ओ, तेरी एक नज़र से...
ओ, तेरी एक नज़र से ज़िंदगी निहाल हो गई

(गई, गई, गई, गई)
(गई, गई, गई, गई)



Credits
Writer(s): Aloysuis Mendonsa, Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Prasoon Joshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link