Tose Pyar Karte Hai

सा रे रे रे सा, सा रे गा मा पा धा नि
सा रे रे रे सा, सा रे गा मा पा धा नि
सा रे रे रे सा, सा रे गा मा पा धा नि
सा रे रे रे सा, सा रे गा मा पा धा नि

अरे, तोहरे प्यार में, ओ, मोरी सजनी
हम कुछ भी कर देंगे रे

हाँ, तोहरे प्यार में, ओ, मोरी सजनी
हम कुछ भी कर देंगे
रे तोहरे ख़ातिर दुनिया से हम
लड़ लेंगे, भिड़ लेंगे

अरे, कैसे यक़ीं हम कर लें
हमरी ख़ातिर कुछ कर दोगे
रे तोहरा का है कौन भरोसा
छोड़ के कब चल दोगे

Hey, तोहसे प्यार करते हैं, गोरी
जाँ भी दे देंगे रे
हाँ, तोहसे प्यार करते हैं, गोरी
जाँ भी दे देंगे
तोहसे प्यार करते हैं, गोरी
जाँ भी दे देंगे रे

दिल मेरा ले-ले, बन जा my baby
ਦਿਲ ਤੇਰਾ ਦੇ, ਦੇ-ਦੇ, ਗੱਲ ਸੁਣ ਲੇ, baby
हाँ, सुन लो रानी मेरी, चढ़ती जवानी तेरी
आजा baby, आजा baby
ਫ਼ੜ ਮੇਰੀ ਬਾਂਹ, let's go party

सीखा गुरु मंत्र और प्रेम वाणी
दिल की पटरी पे दौड़ेगी हमरी गाड़ी
जाओ जी, जाओ, ऐसी बात ना बनाओ
प्रेम का पाठ-वाठ ना तुम पढ़ाओ

हुई दिन दोपहरी (चल हट)
चक्कर में तोहरी (जा-जा)
कटवा दूँगी मैं तुझे court, कचहरी

अरे, तोहरे प्यार में, जान-ए-मन
उलटी सरगम कह देंगे रे
सा रे रे रे सा, मा पा धा नि धा रे सा
सा रे रे रे सा, मा पा धा नि धा रे सा

तोहरे प्यार में, जान-ए-मन
उलटी सरगम कह देंगे रे
तुझ को पाने की ख़ातिर
हम यग्न-हवन कर देंगे

अरे, कैसे यक़ीं हम कर लें
हमरी ख़ातिर कुछ कर दोगे
रे तोहरा का है कौन भरोसा
छोड़ के कब चल दोगे

Hey, तोहसे प्यार करते हैं, गोरी
जाँ भी दे देंगे
हाँ, तोहसे प्यार करते हैं, गोरी
जाँ भी दे देंगे
तोहसे प्यार करते हैं, गोरी
जाँ भी दे देंगे

गोरी, ना ऐसे-वैसे हम पे जुलम कर
हाज़िर है सर हमरा, चाहे क़लम कर
प्यार की बातें-वातें अब थोड़ी कम कर
जा-जा रे, छोड़ पीछा, क़िस्सा ख़तम कर

तू दिल को तोड़े (चल हट)
यूँ मुँह क्यूँ मोड़े? (जा-जा)
तू प्यार-व्यार का रिश्ता क्यूँ जोड़े?

अरे, ग़लती-वलती हो जाए तो
दंड-बैठक कर लेंगे रे

हाँ, ग़लती-वलती हो जाए तो
दंड-बैठक कर लेंगे रे
मुर्गा बन के तोहरे आँगन के दाने चर लेंगे

अरे, कैसे यक़ीं हम कर लें
हमरी ख़ातिर कुछ कर दोगे
रे तोहरा का है कौन भरोसा
छोड़ के कब चल दोगे

Hey, तोहसे प्यार करते हैं, गोरी
जाँ भी दे देंगे रे
हाँ, तोहसे प्यार करते हैं, गोरी
जाँ भी दे देंगे
तोहसे प्यार करते हैं, गोरी
जाँ भी दे देंगे



Credits
Writer(s): Shabbir Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link