Kya Mujhe Pyar Hai (Remix)

क्यूँ आजकल नींद कम ख्वाब ज़्यादा है
लगता खुदा का कोई नेक इरादा है
कल था फकीर आज दिल शहज़ादा है
लगता खुदा का कोई नेक इरादा है
क्या मुझे प्यार है या
कैसा खुमार है या
क्या मुझे प्यार है या
कैसा खुमार है या

पत्थर के इन रस्तों पे
फूलों की इक चादर है
जब से मिले हो हमको
बदला हर इक मंज़र है

देखो जहां में नीले-नीले आसमां तले
रंग नये नये हैं जैसे घुलते हुए
सोए से ख्वाब मेरे जागे तेरे वास्ते
तेरे ख़यालों से हैं भीगे मेरे रास्ते

क्या मुझे प्यार है या
कैसा खुमार है या
क्या मुझे प्यार है या
कैसा खुमार है या

तुम क्यों चले आते हो
हर रोज इन ख्वाबों में
चुपके से आ भी जाओ
इक दिन मेरी बाहों में

तेरे ही सपने अंधेरों में, उजालों में
कोई नशा है तेरी आँखों के प्यालों में
तू मेरे ख्वाबों में, जवाबों में, सवालों में
हर दिन चुरा तुम्हें मैं लाता हूँ ख्यालों में

क्या मुझे प्यार है या
कैसा खुमार है या
क्या मुझे प्यार है या
कैसा खुमार है या



Credits
Writer(s): Neelesh Misra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link