Dum

दम है तो चल आ, आके तू चल जा
आग से आँखें, आँखें मिला
दम है तो चल आ, आके तू चल जा
आग से आँखें, आँखें मिला

(यहाँ से, वहाँ से, फट से भड़के, कुछ ना छोड़े)
रूह निचोड़े, हाँ, निचोड़े
(जलने दो, रुके ना, जलने दो, बुझे ना, माने ना, माने ना)
कब ये दम तोड़े

दम है तो चल आ, आके तू चल जा
आग से आँखें, आँखें मिला
दम है तो चल आ, आके तू चल जा
आग से आँखें, आँखें मिला

(Here we go)

अँगारे ले अँगड़ाइयाँ, है क़ातिलाना ये तपता धुआँ
(जोशिला ये, ज़हरीला ये, ये लपटों में जो लिपटा, वो जल गया)
जल-भुन के ख़ाक-ख़ाक वो, भूले से मिलाए आँख जो
रग-रग में, नस-नस में (पहले-पहले-पहले-पहले-पहले-पहले-पहले-पहले)

दम है तो चल आ, आके तू चल जा
आग से आँखें, आँखें मिला
दम है तो चल आ, आके तू चल जा
आग से आँखें, आँखें मिला

(Can we take it?)

दहशत का ये दरवाज़ा है, दस्तक ना देना, लावा है ये
(बस दूर से देखो इसे, छूने की ग़लती ना कोई करे)
Hey, जल-जल के राख हो गया, जंगल की आग की तरह
जो भड़के हरदम ये (पहले-पहले-पहले-पहले-पहले-पहले-पहले-पहले)

(यहाँ से, वहाँ से, फट से भड़के, पीछे ना छोड़े)
रूह निचोड़े, हाँ, निचोड़े
(जलने दो, रुके ना, जलने दो, बुझे ना, माने ना, माने ना)
दम ये दम तोड़े



Credits
Writer(s): Sharim-momin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link