Hamara Haal

शा-रा-रा-रा, शा-रा-रा-रा-रा-रा-रा-रा
शा-रा-रा-रा, शा-रा-रा-रा-रा-रा-रा-रा
शा-रा-रा-रा, शा-रा-रा-रा

हमारा हाल हम क्या बताएँ
पास आओगे तो जान जाओगे

हमारा हाल हम क्या बताएँ
पास आओगे तो जान जाओगे
तड़प दिल की हम क्या बताएँ
दिल लगाओगे तो जान जाओगे
हमारा हाल हम क्या बताएँ
पास आओगे तो जान जाओगे

तुमसे ये कहना है, "ये शाम हमें दे दो
कुछ भी ख़ता कर लो, इल्ज़ाम हमें दे दो"
शा-रा-रा-रा, शा-रा-रा-रा, शा-रा-रा-रा

ओ, तुमसे ये कहना है, "ये शाम हमें दे दो
कुछ भी ख़ता कर लो, इल्ज़ाम हमें दे दो"
तुम रात-भर मेरी बाँहों में खो जाओ, बस मेरे हो जाओ

ये जो इक़रार संग जी लिए तो
ज़िंदगी-भर ना भूल पाओगे
हमारा हाल हम क्या बताएँ
पास आओगे तो जान जाओगे
तड़प दिल की हम क्या बताएँ
दिल लगाओगे तो जान जाओगे

Mmm, होंठों से होंठों की शबनम चुरा लो तुम
इस रात में जल-जल के हर आग बुझा लो तुम
शा-रा-रा-रा, शा-रा-रा-रा, शा-रा-रा-रा

होंठों से होंठों की शबनम चुरा लो तुम
इस रात में जल-जल के हर आग बुझा लो तुम
ये जिस्म प्यासा है, बारिश ज़रा कर दो
ख़्वाहिश मेरी समझो

ये दिल की बात हमको यक़ीं है
धीरे-धीरे तुम मान जाओगे
हमारा हाल हम क्या बताएँ
पास आओगे तो जान जाओगे
तड़प दिल की हम क्या बताएँ
दिल लगाओगे तो जान जाओगे



Credits
Writer(s): Praveen Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link