Yeh Jo Zindagi Hai

जो अफ़साने दिल ने बुने
उन को कोई दिल ही सुने

हम हौले-हौले प्यार की
धुँधली फ़िज़ाओं में आए
गहरे-गहरे हैं ख़्वाब की
नीली घटाओं के साए

हम-तुम दोनों खोए-खोए
सपने देखें जागे-सोए
गुमसुम, हैराँ

ये जो ज़िंदगी है, कोई दास्ताँ है
कब होगा क्या, ये ख़बर कहाँ है
ये जो ज़िंदगी है, कोई कारवाँ है
कहाँ जाएगी ये ख़बर कहाँ है

ये जो ज़िंदगी है, कोई दास्ताँ है
कब होगा क्या, ये ख़बर कहाँ है
ये जो ज़िंदगी है, कोई कारवाँ है
कहाँ जाएगी ये ख़बर कहाँ है

ये जो ज़िंदगी है, कोई दास्ताँ है
कब होगा क्या, ये ख़बर कहाँ है
(ये जो ज़िंदगी है, कोई कारवाँ है)
(कहाँ जाएगी ये ख़बर कहाँ है)

बहती हैं चिंगारियाँ जैसे
सर से पाँव तक नस-नस में
हल्का-हल्का होश है, लेकिन
कुछ भी नहीं अब मेरे बस में

मेरे अंग-अंग में बेचैनी
बिजली बन के लहराए
एक मीठे-मीठे दर्द का
बादल तन-मन पर छाए

साँसें उलझें, धड़के ये दिल
जाने कैसे मेरी मुश्किल
होगी आसाँ

ये जो ज़िंदगी है, कोई दास्ताँ है
कब होगा क्या, ये ख़बर कहाँ है
ये जो ज़िंदगी है, कोई कारवाँ है
कहाँ जाएगी ये ख़बर कहाँ है

ये जो ज़िंदगी है, कोई दास्ताँ है
कब होगा क्या, ये ख़बर कहाँ है
(ये जो ज़िंदगी है, कोई कारवाँ है)
(कहाँ जाएगी ये ख़बर कहाँ है)



Credits
Writer(s): Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link