Kyun Mera Dil (From "Tum")

क्यूँ मेरा दिल, ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल
तुझको चाहे, तुझको माँगे क्यूँ मेरा दिल?
ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल
तुझको चाहे, तुझको माँगे क्यूँ मेरा दिल?
तेरे सिवा कुछ भी ना सोचे क्यूँ मेरा दिल?
ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल

मेरी जाँ, ना होना ख़फ़ा
मेरी जाँ, ना होना ख़फ़ा
मेरी जाँ, ना होना ख़फ़ा, हो
मेरी जाँ, ना होना ख़फ़ा, हो

क्यूँ मेरा दिल, ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल
तुझको चाहे, तुझको माँगे क्यूँ मेरा दिल?
ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल
तुझको चाहे, तुझको माँगे क्यूँ मेरा दिल?
तेरे सिवा कुछ भी ना सोचे क्यूँ मेरा दिल?
ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल

तेरे क़रीब ना आऊँ मैं, कैसे इसे समझाऊँ मैं?
तेरे क़रीब ना आऊँ मैं, कैसे इसे समझाऊँ मैं?
बड़ा सताए, पल-पल जलाए, ये ना भूल पाए तुझको
माने ना, कैसे मनाऊँ मैं? जाऊँ, कहाँ अब जाऊँ मैं?

मेरी जाँ, ना होना ख़फ़ा
मेरी जाँ, ना होना ख़फ़ा, हो

क्यूँ मेरा दिल, ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल
तुझको चाहे, तुझको माँगे क्यूँ मेरा दिल?
ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल

तेरी तमन्ना ये करे, तेरे ही चेहरे पे मरे
तेरी तमन्ना ये करे, तेरे ही चेहरे पे मरे
चाहे सुबह हो या दोपहर ये ना रह सके तेरे बिन
रातों को ये आहें भरे, तन्हाइयों से ये डरे

मेरी जाँ, ना होना ख़फ़ा, हो
मेरी जाँ, ना होना ख़फ़ा, हो

क्यूँ मेरा दिल, ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल
तुझको चाहे, तुझको माँगे क्यूँ मेरा दिल?
ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल
तुझको चाहे, तुझको माँगे क्यूँ मेरा दिल?
तेरे सिवा कुछ भी ना सोचे क्यूँ मेरा दिल?
ओ-हो, क्यूँ मेरा दिल, क्यूँ मेरा दिल



Credits
Writer(s): Sameer, Himesh Vipin Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link