Saamne Aati Ho

सामने आती हो तुम तो जैसे इश्क़ का दीदार होता है
तुम चली जाती हो तो तुम्हारे आने का इंतज़ार होता है
तुम्हारा मुस्कुराना, ख़ाब में भी आ जाना
आँख से आँख चुरा के दिल को चुरा ले जाना
मुझ को तुम से हर पल जैसे पहली-पहली बार प्यार होता है

सामने आते हो तुम तो जैसे इश्क़ का दीदार होता है
तुम चले जाते हो तो तुम्हारे आने का इंतज़ार होता है

दिल में कुछ ऐसे चुपके से आओ, इन धड़कनों को हो ना ख़बर भी
जब तुम पुकारो तन्हाईयों में, आवाज़ दिल की आए इधर भी
थम ना पाए कभी प्यार के सिलसिले, एक ही साँस दो ना, जिस्मों में चले
तुम चले जाते हो तो तुम्हारे आने का इंतज़ार होता है

एक अजब सी शोख़ी है दिल में, साँसों में खुशबू सब से जुदा है
ख़ाबों में आ के नींदों को तुम ने पलकों से अपनी जब से छुआ है
तेरे आग़ोश में दिल की है हर खुशी, हर खुशी में छुपी ज़िंदगी ये मेरी

सामने आते हो तुम तो जैसे इश्क़ का दीदार होता है
तुम चले जाते हो तो तुम्हारे आने का इंतज़ार होता है
तुम्हारा गुनगुनाना, ख़यालों में खो जाना
मुझे बाँहों में ले कर आसमाँ तक हो आना
पल-पल क्या, मुझ को तो तुम से हर पल में १०० बार प्यार होता है

हाँ, सामने आती हो तुम तो जैसे इश्क़ का दीदार होता है
तुम चली जाती हो तो तुम्हारे आने का इंतज़ार होता है
ओ, सामने आती हो तुम तो जैसे इश्क़ का दीदार होता है



Credits
Writer(s): Panchhi Jalonvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link