Mujhse Shaadi Karogi

हाँ, कब तक जवानी छुपाओगी, रानी?
अरे, कब तक जवानी छुपाओगी, रानी?
कँवारों को कितना सताओगी, रानी?
कभी तो किसी की दुल्हनिया बनोगी

मुझसे शादी करोगी? मुझसे शादी करोगी?
मुझसे शादी करोगी? मुझसे शादी करोगी?

अरे, कब तक जवानी छुपाओगी, रानी?
कँवारों को कितना सताओगी, रानी?
कभी तो किसी की दुल्हनिया बनोगी

मुझसे शादी करोगी? Hey, मुझसे शादी करोगी?
Hey, मुझसे शादी करोगी? मुझसे शादी करोगी?

Move it, shake it, come, move your body
Groove it, break it (uh, uh, uh, uh)
Uh, move it, shake it, come, move your body
Groove it, break it, yeah, yeah, no

झुमका दिलाऊँगा, कँगना दिलाऊँगा
सब कुछ मैं लाऊँगा, तेरी क़सम
चंदा चुराऊँगा, तारे भी लाऊँगा
सूरज झुकाऊँगा, तेरी क़सम
कभी तो मेरी जाँ, दीवानी बनोगी

ओ, मुझसे शादी करोगी? Hey, मुझसे शादी करोगी?
मुझसे शादी करोगी? Yeah, मुझसे शादी करोगी?

मैं जब भी आऊँगा, वापस ना जाऊँगा
डोली उठाऊँगा, तेरी क़सम
सबको दिखाऊँगा, तुझ को चुराऊँगा
दुल्हन बनाऊँगा, तेरी क़सम
अरे, कब तक मेरी जाँ, यूँ मुझ से डरोगी?

मुझसे शादी करोगी? मुझसे शादी करोगी?
मुझसे शादी करोगी? मुझसे शादी करोगी?

अरे, कब तक जवानी छुपाओगी, रानी?
कँवारों को कितना सताओगी, रानी?
कभी तो किसी की दुल्हनिया बनोगी

मुझसे शादी करोगी? मुझसे शादी करोगी?
मुझसे शादी करोगी? मुझसे शादी करोगी?
तुझसे शादी करूँगी, हाँ, तुझसे शादी करूँगी
तुझसे शादी करूँगी, हाँ, तुझसे शादी करूँगी



Credits
Writer(s): Jalees Sherwani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link