Rama Re

कॉलर को थोड़ा सा ऊपर चढ़ा के
सिगरेट के धुएँ का छल्ला बना के
कॉलर को थोड़ा सा ऊपर चढ़ा के
सिगरेट के धुएँ का छल्ला बना के
सोचना है क्या, जो होना है होगा
चल पड़े हैं फिक्रे यारा धुएं में उड़ा के
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे

डॉलर भी चाहिए इन्हें पाउंड भी चाहिए
सोने के सिक्कों का sound भी चाहिए
ए ये ये, बंदा ये ढीठ है ये कुछ नहीं जानता
बंदा ये ढीठ है ये कुछ नहीं जानता
इसको जो मांगता तो माल पानी मांगता
सोचना है क्या, जो होना है होगा
चल पड़े हैं फिक्रे यारा धुएं में उड़ा के
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे

अपने बेगाने ये सब छोड़ आए
प्यार की रस्मों को ये तोड़ आए
अंजाने रास्तों के वास्ते ये
ज़िन्दगी से भी मुँह मोड़ आए
सोचना है क्या, जो होना है होगा
चल पड़े हैं फिक्रे यारा धुएं में उड़ा के
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे

ख़ुद पे भरोसा है, ख़ुद पे यकीन है
कर लेंगे काम चाहें जितना संगीन है
पक्के हैं इनके जो दिल में इरादे
है आसमां इनका इनकी ज़मीन है
सोचना है क्या, जो होना है होगा
चल पड़े हैं फिक्रे यारा धुएं में उड़ा के
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे



Credits
Writer(s): Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link