Lafanaa (From "Hisss")

हिस्स्स...
Watch Out The Yella Camma Laji Don't Know
Watch Out The Yella Camma Laji Don't
Watch Out The Yella Camma Laji Don't Know
Watch Out The Yella Camma Bonnie

She Is A Snake, She Is A Woman
She Is Snake Woman On The Proude
She Is In Search Of A Lover
She Can Hiss, She Can Proude

लफना है, लफना ये आशिकी (आशिक़ी)
ज़र्रे ज़र्रे में पिनाह ये आशिकी (आशिक़ी)
इब्तेदा है, इन्तहा यह आशिकी (आशिक़ी)
जिंदा रहने की वजह है आशिकी (आशिक़ी)
कैसे मैं तुझको भुला दूँ (तुझको भुला दूँ)
हर पल मैं तुझको सदा दूँ (तुझको सदा दूँ)
आ खुद को तुझपे मिटा दूँ, मुझे आज़मा

लफना है, लफना ये आशिकी (आशिक़ी)
ज़र्रे ज़र्रे में पिनाह ये आशिकी (आशिक़ी)

हर शे में तेरा नज़ारा, आजा कहीं से तू आजा
तेरे बिना जीना यहाँ, जीना मेरा दुश्वार हुआ
लम्हा लम्हा मुझे है तुझसे निस्बत, ओ जाना
सारी उम्र तू मुझे दे तेरी कुर्बत, ओ जाना
कैसे मैं तुझको भुला दूँ (तुझको भुला दूँ)
हर पल मैं तुझको सदा दूँ (तुझको सदा दूँ)
आ खुद को तुझपे मिटा दूँ, मुझे आज़मा
लफना है, लफना ये आशिकी (आशिक़ी)
ज़र्रे ज़र्रे में पिनाह ये आशिकी (आशिक़ी)

तू मेरी सुबह का तारा, (तारा)
मेरे फ़लक से तू न जा
तू ही तो है, तू है मेरा
बस एक मेरा ग़म-ख्वार यहाँ
जागा जागा रहे तू मुझ में हर दम, ओ जाना
भीगा भीगा है मेरे दिल का मौसम, ओ जाना
कैसे मैं तुझको भुला दूँ (तुझको भुला दूँ)
हर पल मैं तुझको सदा दूँ (तुझको सदा दूँ)
आ खुद को तुझपे मिटा दूँ मुझे आज़मा
हिस्स्स...

लफना है, लफना ये आशिकी (आशिक़ी)
ज़र्रे ज़र्रे में पिनाह ये आशिकी (आशिक़ी)
इब्तेदा है, इन्तहा यह आशिकी (आशिक़ी)
जिंदा रहने की वजह है आशिकी (आशिक़ी)
कैसे मैं तुझको भुला दूँ (तुझको भुला दूँ)
हर पल मैं तुझको सदा दूँ (तुझको सदा दूँ)
आ खुद को तुझपे मिटा दूँ, मुझे आज़मा
हिस्स्स...
हिस्स्स...



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sayeed Qadri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link