Jaane Bhi Do Yaar

ओ, जाने भी दो यार, छोड़ो इनकार
देखो ना, जितनी दूर जाते हो और पास आते हो, आते हो

जाने भी दो यार, छोड़ो इनकार
देखो ना, जितनी दूर जाते हो और पास आते हो, आते हो
जाने भी दो यार

झुँझला रहे हो तुम क्यूँ गुस्से में इतना?
ये तो अभी है मेरा छोटा सा करिश्मा

झुँझला रहे हो तुम क्यूँ गुस्से में इतना?
ये तो अभी है मेरा छोटा सा करिश्मा
देखो ना, आँखें जब दिखाते हो और पास आते हो, आते हो

जाने भी दो यार, छोड़ो इनकार
देखो ना, जितनी दूर जाते हो और पास आते हो, आते हो
जाने भी दो यार

साथी तुम्हारे हम तो हैं उम्र भर के
मोड़ा नहीं करते मुँह यूँ हमसफ़र से

साथी तुम्हारे हम तो हैं उम्र भर के
मोड़ा नहीं करते मुँह यूँ हमसफ़र से
देखो ना, ऐसे छोड़े जाते हो और पास आते हो, आते हो

जाने भी दो यार, छोड़ो इनकार
देखो ना, जितनी दूर जाते हो और पास आते हो, आते हो
जाने भी दो यार

कितना ही करते जाओ हमसे किनारा
लेना ही पड़ जाता है आख़िर सहारा

कितना ही करते जाओ हमसे किनारा
लेना ही पड़ जाता है आख़िर सहारा
मेरी जाँ, बोलो दूर जाते हो या के पास आते हो? आते हो

जाने भी दो यार, छोड़ो इनकार
देखो ना, जितनी दूर जाते हो और पास आते हो, आते हो

जाने भी दो यार
हे, जाने भी दो यार
हो, जाने भी दो यार



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link