Sapna O Sapna

सपना
अरे ओ सपना

सपना ओ सपना ओ सपना
मुझे बना ले अपना
सपना ओ सपना ओ सपना
मुझे बना ले अपना
शहर में क्या रखा है
गोरी गाओं में दो दिन रुक न
ओ मेरी प्यारी सपना

सजन रे साजना रे सजना
मुझे भूल न जाना
सजन रे साजना रे सजना
मुझे भूल न जाना
तुझे कसम है रोज मुझे
एक प्यार भरा खत लिखना
हो मुझे भूल न जाना

मेरा न कोई बंगला
Motor न कोई गाड़ी
फिर
कैसे तुझे कराऊँ
दुनिया की सैर साडी, हाय
बंगले की क्या ज़रुरत
क्यों
Motor किसे है प्यारी
मेरी सैर के लिए है
वो तेरी बैलगाडी
तेरे शहर से अच्छा है अरे
मेरे गाओं का अँगना
ओ मेरी प्यारी सपना

सजन रे साजना रे सजना
मुझे भूल न जाना
सजन रे साजना रे सजना
मुझे भूल न जाना
तुझे कसम है रोज मुझे
एक प्यार भरा खत लिखना
हो मुझे भूल न जाना

Mummy तो मैं बनूँगी
पापा तुझे है बनना
क्या चाहिए बता दे
मुन्नी हो या हो मुन्ना
मुन्ना तुझे मुबारक
मुन्नी मुझे दिलाना
फिर इसके बाद कोई
Number नहीं बढ़ाना
मुन्ना मुन्नी दूर की बातें
पहले शादी रचना
हो मुझे भूल न जाना

सपना ओ सपना ओ सपना
मुझे बना ले अपना
सपना ओ सपना ओ सपना
मुझे बना ले अपना
शहर में क्या रखा है
गोरी गाओं में दो दिन रुक न
ओ मेरी प्यारी सपना

सजन रे साजना रे सजना
मुझे भूल न जाना
सजन रे साजना रे सजना
मुझे भूल न जाना
तुझे कसम है रोज मुझे
एक प्यार भरा खत लिखना
हो मुझे भूल न जाना

ओ मेरी प्यारी सपना
ओ मुझे बना ले अपना
ओ मेरी प्यारी सपना
ओ मुझे बना ले अपना



Credits
Writer(s): Balkishan Puri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link