Holi Khelein

होली खेलें नंदलाल, लाल खेलें होली
(हो, होली खेलें नंदलाल, लाल खेलें होली)

ओ, कान्हा ने मारी ऐसी पिचकारी
(कान्हा ने मारी ऐसी पिचकारी)
ऐसी पिचकारी मारी, भीग गई सारी

हुई गोरी शरम से लाल कि भीग गई चोली रे
(हुई गोरी शरम से लाल कि भीग गई चोली रे)
हो, होली खेलें नंदलाल, लाल खेलें होली
(हो, होली खेलें नंदलाल, लाल खेलें होली)

कान्हा ने मारी-मारी ऐसी पिचकारी
कान्हा ने मारी-मारी ऐसी पिचकारी
ऐसी पिचकारी मारी, भीज गई सारी

मैं हुई शरम से लाल कि रंग गई चोली रे
हाय, हुई शरम से लाल कि रंग गई चोली रे

मुबारक़ हो लाला, ससुराल से मुन्नी आई है
अब जल्दी से मुन्ना भी आए, तुम जल्दी नाना बनो
हम दोबारा आएँ लाला, जियो लाला जियो



Credits
Writer(s): Kalyanji Virji Shah, Anandji V. Shah, Farooq Kaiser
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link