Tujhko Di Soorat Pari Si

तुझको दी सूरत परी सी, दिल नहीं तुझको दिया
तुझको दी सूरत परी सी, दिल नहीं तुझको दिया
मिलता ख़ुदा तो पूछता
"ये ज़ुल्म तूने क्यूँ किया? ये ज़ुल्म तूने क्यूँ किया?"

तुझको दी सूरत परी सी, दिल नहीं तुझको दिया
मिलता ख़ुदा तो पूछता
"ये ज़ुल्म तूने क्यूँ किया? ये ज़ुल्म तूने क्यूँ किया?"
तुझको दी सूरत परी सी, दिल नहीं तुझको दिया

रूप ये तेरा सीप का मोती, आसमाँ का फूल है
तू है क़ुदरत का करिश्मा या ख़ुदा की भूल है?
जाने ये तो जाने वो अल्लाह जाने
हाय, अल्लाह

प्यार की ये मूरत ना जाने, मोल क्या है प्यार का
प्यार की ये मूरत ना जाने, मोल क्या है प्यार का
मिलता ख़ुदा तो पूछता
"ये ज़ुल्म तूने क्यूँ किया? ये ज़ुल्म तूने क्यूँ किया?"
तुझको दी सूरत परी सी, दिल नहीं तुझको दिया

हुस्न में तेरे ऐसी कशिश है, मुँह फ़रिश्ते चूम ले
तेरी आँखों के नशे में ता-क़यामत झूम ले
क्या सूरत है, क्या तेवर हैं, हाय, अल्लाह
हाय, अल्लाह

कब, कहाँ, क्या रंग बदलो है यहाँ किस को पता
कब, कहाँ, क्या रंग बदलो है यहाँ किस को पता
मिलता ख़ुदा तो पूछता
"ये ज़ुल्म तूने क्यूँ किया? ये ज़ुल्म तूने क्यूँ किया?"

तुझको दी सूरत परी सी, दिल नहीं तुझको दिया
मिलता ख़ुदा तो पूछता
"ये ज़ुल्म तूने क्यूँ किया? ये ज़ुल्म तूने क्यूँ किया?"
तुझको दी सूरत परी सी, दिल नहीं तुझको दिया



Credits
Writer(s): Anjaan Anjaan, Amar Utpal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link