Naam Saare Mujhe Bhool Janey Lagey

नाम सारे मुझे भूल जाने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे
नाम सारे मुझे भूल जाने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे

रात-भर हाय मुझको जगाने लगे
रात-भर हाय मुझको जगाने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे
नाम सारे मुझे भूल जाने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे

कोई काँटा मुझे फूल जैसा लगा
कोई काँटा मुझे फूल जैसा लगा
सच कहो, दर्द ये तुमको कैसा लगा?
सच कहो, दर्द ये तुमको कैसा लगा?
वक़्त वो आ गया, मुझको ऐसा लगा

लोग डोली में मुझको बिठाने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे
नाम सारे मुझे भूल जाने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे

आज तक दुनिया हमको सताती रही
आज तक दुनिया हमको सताती रही
दो दिलों पे ये पहरे बिठाती रही
ये मोहब्बत हमें आज़माती रही
ये मोहब्बत हमें आज़माती रही

अब मोहब्बत को हम आज़माने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे
नाम सारे मुझे भूल जाने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे

तोड़ देना ना दिल दूर जा के कभी
बात दिल की कहो, पास आ के कभी
हो, तोड़ देना ना दिल दूर जा के कभी
बात दिल की कहो, पास आ के कभी
पास आ के, कभी दूर जा के

आग तुम मेरे दिल में लगाने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे
नाम सारे मुझे भूल जाने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे

रात-भर हाय मुझको जगाने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे
वक़्त-बे-वक़्त तुम याद आने लगे



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link