Ram Ne Kahi

राम ने कही, लक्ष्मण ने मानी
रावण को याद दिला दे नानी

ए, राम ने कही, लक्ष्मण ने मानी
रावण को याद दिला दे नानी
तु-तु-रु-रु-रु, चल हो जा शुरू
तु-तु-रु-रु-रु, चल हो जा शुरू
दे धर के ऐसी कि माँगे ये पानी

राम ने कही, लक्ष्मण ने मानी
रावण को याद दिला दे नानी
तु-तु-रु-रु-रु, चल हो जा शुरू
दे धर के ऐसी कि माँगे ये पानी
राम ने कही, लक्ष्मण ने मानी
रावण को याद दिला दे नानी

दे दनादन, ए, दे धनाधन
दे दनादन, अरे, दे धनाधन
डमडम बजा दे युद्ध का डंका
तोड़ के रख दे मुँह दुश्मन का

ए, दे दनादन, दे धनाधन
डमडम बजा दे युद्ध का डंका
तोड़ के रख दे मुँह दुश्मन का
फूँक के रख दे रावण की लंका

बाज़ारों में, अरे, अख़बारों में
सब की ज़ुबाँ पर हो कल ये कहानी

राम ने कही, लक्ष्मण ने मानी
रावण को याद दिला दे नानी, नानी
राम ने कही, लक्ष्मण ने मानी
रावण को याद दिला दे नानी

नीचे गिरा दे, आ-हा, मार के लंगड़ी
अरे, लंगड़ा बना दे, ए-ए, तोड़ दे तंगड़ी

ए, नीचे गिरा दे मार के लंगड़ी
लंगड़ा बना दे, तोड़ दे तंगड़ी
हाथों में इसके पहना दे बंगड़ी

जब तक जिएँ, अरे, याद करें
दे जा इसे कोई अपनी निशानी

राम ने कही, लक्ष्मण ने मानी
रावण को याद दिला दे नानी
तु-तु-रु-रु-रु, चल हो जा शुरू
दे धर के ऐसी कि माँगे ये पानी

राम ने कही, लक्ष्मण ने मानी
रावण को याद दिला दे नानी-नी-नी-नी
राम ने कही, लक्ष्मण ने मानी
रावण को याद दिला दे नानी, हा



Credits
Writer(s): Laxmikant-pyarelal, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link