Gaon Mein Mach Gaya Shor

गाँव में मच गया शोर!

गाँव में मच गया शोर
ओ, साथी, गली में बज गया ढोल
गाँव में मच गया शोर
ओ, साथी, गली में बज गया ढोल

तू नाचे, मैं गाऊँ
तेरे घुँघरू, मेरे बोल

ओ, साथी, गली में बज गया ढोल
गाँव में मच गया शोर
ओ, साथी, गली में बज गया ढोल

कह ले, सुन से, आज है मौक़ा
कल मत कहना, "हो गया धोख़ा"

कह ले, सुन से, आज है मौक़ा
कल मत कहना, "हो गया धोख़ा"
लाज-शरम ने रस्ता रोका
मन घूँघट, तन पवन का झोंका

घूँघट में जल जाएगी तू
गोरी, घूँघट खोल

अरे, गाँव में मच गया शोर
ओ, साथी, गली में बज गया ढोल

मैं नाचूँ, तू गाए
मेरे घुँघरू, तेरे बोल

ओ, साथी, गली में बज गया ढोल
अरे, गली में बज गया ढोल

सूरतें-मूरतें कैसी-कैसी
एक नहीं पर तेरे जैसी

सूरतें-मूरतें कैसी-कैसी
एक नहीं पर तेरे जैसी
मैं तो हूँ सब लोगों जैसी
हाय, मुझमें क्या बात है ऐसी?

गीत के मुखड़े सा मुखड़ा
संगीत से मीठे बोल

अरे, गाँव में मच गया शोर
ओ, साथी, गली में बज गया ढोल

तू नाचे, मैं गाऊँ
तेरे घुँघरू, मेरे बोल

ओ, साथी, गली में बज गया ढोल
अरे, गली में बज गया ढोल

हाय-हाय, मेरी उँगली मरोड़ी
अरे, तूने मेरी चूड़ी तोड़ी

हाय-हाय, मेरी उँगली मरोड़ी
तूने मेरी चूड़ी तोड़ी
छोड़ शिक़ायत लंबी-चौड़ी
शोर ज़्यादा, चोट है थोड़ी

मारूँ, के छोड़ूँ
तेरे साथ सुलूक करूँ क्या, बोल?

हो, गाँव में...
अरे, गाँव में मच गया शोर
ओ, साथी, गली में बज गया ढोल

तू नाचे, मैं गाऊँ
तेरे घुँघरू, मेरे बोल

ओ, साथी, गली में बज गया ढोल
अरे, गली में बज गया ढोल

बंसी बजाए किशन-कन्हैया
हो, राधा नाचे ता-ता-थैया

अरे, बंसी बजाए किशन-कन्हैया
राधा नाचे ता-ता-थैया
तुम क्यूँ पीछे छुप के खड़ी हो?
तुम भी नाचो, गंगा मैया

सास-बहू संग-संग नाचे, तो
दुनिया जाए डोल

अरे, गाँव में मच गया शोर
ओ, साथी, गली में बज गया ढोल

तू नाचे, मैं गाऊँ
तेरे घुँघरू, मेरे बोल

ओ, साथी, गली में बज गया ढोल

अरे, गाँव में मच गया शोर
ओ, साथी, गली में बज गया ढोल
अरे, गाँव में मच गया शोर
ओ, साथी, गली में बज गया ढोल



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link