Mumbai Roke To Roke

अगं Mumbai...

अगं Mumbai रोके तो रोके
दिल्ली रोके तो रोके
मैं तेरा रहूँगा होके
मैं तेरा रहूँगा होके

ওগো, শোনো না

कोलकत्ता रोके तो रोके
Madras रोके तो रोके
मैं तेरी रहूँगी होके
मैं तेरी रहूँगी होके

अगं Mumbai रोके तो रोके
दिल्ली रोके तो रोके
मैं तेरा रहूँगा होके
मैं तेरा रहूँगा होके

अरे, कोलकत्ता रोके तो रोके
Madras रोके तो रोके
मैं तेरी रहूँगी होके
मैं तेरी रहूँगी होके

कोई दीवार माने ना प्यार
माने ना प्यार कोई दीवार
कोई दीवार माने ना प्यार
माने ना प्यार कोई दीवार

गोल-गोल गाल तेरे, लाल-लाल होंठ तेरे
दे-दे तू होंठों की लाली
मेरा बदन ऐसा बदन, छू ना सके जिसको किरण
तूने नज़र कैसी डाली रे

गोल-गोल गाल तेरे, लाल-लाल होंठ तेरे
दे-दे तू होंठों की लाली
मेरा बदन ऐसा बदन, छू ना सके जिसको किरण
तूने नज़र कैसी डाली

ख़ाली हाथों लौटेगा कैसे
प्यार का तेरे सवाली, हाँ

ओ, कोलकत्ता रोके तो रोके
Madras रोके तो रोके
मैं तेरी रहूँगी होके
मैं तेरी रहूँगी होके

अगं Mumbai रोके तो रोके
दिल्ली रोके तो रोके
मैं तेरा रहूँगा होके
मैं तेरा रहूँगा होके

ओ, कोई दीवार माने ना प्यार
माने ना प्यार कोई दीवार
हाँ, कोई दीवार माने ना प्यार (अ-हा)
माने ना प्यार कोई दीवार

शोला हूँ मैं, कली नहीं, बिजली हूँ मैं, तितली नहीं
ऐसे ना तू पा सकेगा
प्यार में है अपने वो दम, जिसे भी हम चाहें, सनम
बच के वो क्या जा सकेगा

शोला हूँ मैं, कली नहीं, बिजली हूँ मैं, तितली नहीं
ऐसे ना तू पा सकेगा
प्यार में है अपने वो दम, जिसे भी हम चाहें, सनम
बच के वो क्या जा सकेगा

पहले बना मुझको दुल्हन
पास तभी आ सकेगा

अगं Mumbai रोके तो रोके
हाँ-हाँ, दिल्ली रोके तो रोके
मैं तेरा रहूँगा होके
मैं तेरा रहूँगा होके

अरे, कोलकत्ता रोके तो रोके (हाय-हाय)
Madras रोके तो रोके
मैं तेरी रहूँगी होके
मैं तेरी रहूँगी होके

कोई दीवार माने ना प्यार
माने ना प्यार कोई दीवार
कोई दीवार माने ना प्यार
माने ना प्यार कोई दीवार



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link