Duniya Pagal Hai (From "Shagird")

दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना
दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना
मुझको चाहती है ज़ुल्फ़ों में उलझाना
दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना

ये बाँहें जिनको तुम गले का हार समझे हो
गेसू कि जिनको तुम महकता प्यार समझे हो
ये बाँहें जिनको तुम गले का हार समझे हो
गेसू कि जिनको तुम महकता प्यार समझे हो

हार है फंदा, प्यार है ख़ंजर...
हार है फंदा, प्यार है ख़ंजर, तुम हो निशाना
(जियो, मेरे शागिर्द!) Thank you!

दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना
दुनिया पागल है, हाय, या फिर मैं दीवाना

आज़ादी है तो तुम हों शहज़ादे, मेरे प्यारों
शादी हुई तो समझो भिकारी बन गए, यारों
आज़ादी है तो तुम हों शहज़ादे, मेरे प्यारों
शादी हुई तो समझो भिकारी बन गए, यारों

जो है अकेला, वो अलबेला...
जो है अकेला, वो अलबेला, उसका ज़माना
(शाबाश, मेरे शागिर्द!) Thank you!

दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना
दुनिया पागल है, हाय, या फिर मैं दीवाना

चूड़ी जो छनके तो कहो, "तलवार छनकी है"
पायल बजे, भागो कि ये ख़तरे की घंटी है
चूड़ी जो छनके तो कहो, "तलवार छनकी है"
पायल बजे, भागो कि ये ख़तरे की घंटी है

पड़ने ना पाए हुस्न का साया...
पड़ने ना पाए हुस्न का साया, देखो बचाना
(अरे, वाह-वाह, मेरे शागिर्द!) Thank you!

दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना
दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना
मुझको चाहती है ज़ुल्फ़ों में उलझाना
दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना

या फिर मैं दीवाना



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link