Chal Chal Mere Sang

सा, ध, नि, रे
द, नि, रे, गा, रे, सा

चल-चल, मेरे संग-संग
चल-चल, मेरे संग-संग
चल-चल, मेरे संग-संग
चल-चल, मेरे संग-संग

मेरे दिल की धड़कन में दो लम्हा, लम्हा हर पल
चल-चल, मेरे संग-संग
है तेरे बिना सब कुछ तनहा, तनहा हर पल, चल-चल
मेरी जान-ए-ग़ज़ल, जान-ए-ग़ज़ल, जान-ए-ग़ज़ल
चल-चल, मेरे संग-संग

(चल-चल, संग-संग)
(चल-चल, संग-संग)

एक तमन्ना दिल में है, देखूँ मैं तुझे जी भर के
सपनों में तेरे खो जाऊँ, अखियाँ मैं बंद कर के
सात सुरों का झूला झूलें संग-संग निसदिन, हर पल-पल

मेरी जान-ए-ग़ज़ल, जान-ए-ग़ज़ल, जान-ए-ग़ज़ल

चल-चल, मेरे संग-संग
चल-चल, मेरे संग-संग

महक उठे हैं फूल चुरा कर रंग तेरे गालों का
काली घटा ने जाम पिया है तेरे दो अधरों का
ऐ, मेरी हसीन-ए-ग़ज़ल, महका-महका तेरा आँचल

मेरी जान-ए-ग़ज़ल, जान-ए-ग़ज़ल, जान-ए-ग़ज़ल

चल-चल, मेरे संग-संग
चल-चल, मेरे संग-संग

मेरी जान-ए-ग़ज़ल, जान-ए-ग़ज़ल, जान-ए-ग़ज़ल



Credits
Writer(s): Sukhwinder Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link