Aajkal Ki Ladkiyan

(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)
(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)
(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)
(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)

आज-कल की लड़कियाँ कमाल करती हैं
होए, आज-कल की लड़कियाँ कमाल करती हैं
किसी को दिल में रखती हैं...
Hey, किसी को दिल में रखती हैं, किसी पे मरती हैं

आज-कल के लड़के भी कमाल करते हैं
आज-कल के लड़के भी कमाल करते हैं
देख के किसी भी लड़की को, हाय, आह भरते हैं

(आज-कल की लड़कियाँ कमाल करती हैं)
(आज-कल के लड़के भी कमाल करते हैं)

एक तो हैं ये तीखी लौकी, उस पे नीम चढ़ी, हाए
(...उस पे नीम चढ़ी)
कद इस का छोटा है, लेकिन करती बात बड़ी

(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)
(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)

मुझे पता है, डरता है ये तीतर और बटेर से
(...तीतर और बटेर से)
हम से कहता है ये, लड़ जाएगा जाके शेर से

(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)
(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)

इस का चेहरा थोड़ा-थोड़ा मिलता है Salman से
"ख़ुद को hero समझे ना," ये कह दो इस नादान से
ऊँची-ऊँची sandal, उस पे पहन के काला चश्मा
बने heroine, समझे देखो ख़ुद को ये Karisma

आज-कल की तितलियाँ कमाल करती हैं
आज-कल की तितलियाँ कमाल करती हैं
अरे, किसी को दिल में रखती हैं, किसी पे मरती हैं

(आज-कल की लड़कियाँ कमाल करती हैं)
(आज-कल के लड़के भी कमाल करते हैं)

देखो, यारों, इक बंदरिया चले हंस की चाल
(...चले हंस की चाल)
गाना और बजाना चाहें, ना समझें सुर-ताल

(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)
(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)

मिले जिसे ना वो कहता है, "खट्टा है अंगूर"
(..."खट्टा है अंगूर")
ऐसे लड़कों से तो अक्सर रहती हूँ मैं दूर

(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)
(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)

हर लड़की मुझ को चाहे, मुझ में है ऐसी बात
देख-देख के मुझ को जलती है ये तो दिन-रात
चल मेरे भाई, पंगा ना ले, इस से तू बेकार में
कहीं लिपट जाएगा जाके इस बिजली के तार में

आज-कल की बिजलियाँ कमाल करती हैं
होए, आज-कल की बिजलियाँ कमाल करती हैं
किसी को दिल में रखती हैं, ओए, किसी पे मरती हैं

(आज-कल की लड़कियाँ कमाल करती हैं)
(आज-कल के लड़के भी कमाल करते हैं)

फूलों के रस में नहाई है, तारों की दुनिया से आई है
रूप सुहाना तू पाई है, सब के दिलों पर छाई है
तू जिस घर में जाएगी, सारे अँधेरे मिटाएगी
ख़ुशियों के दीप जलाएगी, सब का नसीब जगाएगी

Ayy-ayy, आज-कल की छोरियाँ कमाल करती हैं
हाए, आज-कल की छोरियाँ कमाल करती हैं
ओ, किसी को दिल में रखती हैं, किसी पे मरती हैं

(आज-कल की लड़कियाँ कमाल करती हैं)
(आज-कल के लड़के भी कमाल करते हैं)

(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)
(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)
(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)
(आहा, ता-ना-ना, आहा, ता-ना-ना)



Credits
Writer(s): Sameer, Anand Milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link