Rab Se Maangi (Remix)

रब से मांगी थी मैंने, वो दुआ हो तुम
तोहफ़ा खुदा का, मेरी जान हो तुम
हाँ-हाँ, रब से मांगी थी मैंने, वो दुआ हो तुम
तोहफ़ा खुदा का, मेरी जान हो तुम

काफ़िर होता तो मैं खुदा की कसम
काफ़िर होता तो मैं खुदा की कसम
कहता तुमको "मेरे खुदा हो तुम"
हो-ओ-ओ...
हो-ओ-ओ...

मेरी सुबह हो तुझसे शुरू
येही तमन्ना है बस मेरी
मेरी सुबह हो तुझसे शुरू
येही तमन्ना है बस मेरी
तू बन गया मेरी जीने की वजह
तस्वीर मेरे दिल में बसी है तेरी

मुझसे "ज़िन्दगी" कभी होना ना खफ़ा
मुझसे "ज़िन्दगी" कभी होना ना खफ़ा
तू ही तलब है मेरी आखरी
हो-ओ-ओ...
हो-ओ-ओ...

अब हर पहर, है तुझ ही पे नज़र
ऐसी कशिश है तुझ में बा-खुदा
अब हर पहर, है तुझ ही पे नज़र
ऐसी कशिश है तुझ में बा-खुदा

मेरी सादगी, और मेरी ये हया, तेरे लिए है, ओ, हमनवा
पल मखमली, खुश्बू है संदली
पल मखमली, खुश्बू है संदली
जब से मिला है, तू मेहरबाँ

हो-ओ-ओ...
हो-ओ-ओ...



Credits
Writer(s): Rashid Khan, Irshad Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link