Dekho Zara Kaise Balkhake Chali

ओ, देखो, ओ, देखो, ओ, देखो-देखो-देखो

देखो ज़रा कैसे बलखा के चली है
हाय, पतली कमर लचका के चली है
ओय, देखो ज़रा कैसे बलखा के चली है
पतली कमर लचका के चली है

कब तक ऐसे मुझे तड़पाएगी?

कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी

देखो ज़रा कैसे बलखा के चली है
हाय, पतली कमर लचका के चली है
ओय, देखो ज़रा कैसे बलखा के चली है
पतली कमर लचका के चली है

कब तक ऐसे मुझे तड़पाएगी?

कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी

फूल है गुलाब, के पानी है चनाब का
तू कौन है बता दे? गोरिए
ਸੋਹਣੀ-ਸੋਹਣੀ गुलछड़ी है, दूर ऐसे क्यूँ खड़ी?
क़रीब आजा, ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ

फूल है गुलाब, के पानी है चनाब का
तू कौन है बता दे? गोरिए
ਸੋਹਣੀ-ਸੋਹਣੀ गुलछड़ी है, दूर ऐसे क्यूँ खड़ी?
क़रीब आजा, ਜਿੰਦ ਮੇਰੀਏ

नखरे दिखाने वाली, दिल को चुराने वाली
कब तक बच पाएगी?

कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी

Mmm, मैं भी तेरा यार हूँ, ज़रा सा बेक़रार हूँ
ਤੂੰ ਇੱਕ ਵਾਰੀ ਅੱਖ ਤੋ ਮਿਲਾ
छोड़ दे नहीं-नहीं, शुरू करें अभी यहीं
ये प्यार का जवान सिलसिला

मैं भी तेरा यार हूँ, ज़रा सा बेक़रार हूँ
ਤੂੰ ਇੱਕ ਵਾਰੀ ਅੱਖ ਤੋ ਮਿਲਾ
छोड़ दे नहीं-नहीं, शुरू करें अभी यहीं
ये प्यार का जवान सिलसिला

पीछे-पीछे आऊँगा मैं, रूठी है, मनाऊँगा मैं
कब तक बहकाएगी? ओय, रब्बा-रब्बा

कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी

Hey, देखो ज़रा कैसे बलखा के चली है
हाय, पतली कमर लचका के चली है
ओय, देखो ज़रा कैसे बलखा के चली है
पतली कमर लचका के चली है

कब तक ऐसे मुझे तड़पाएगी?

कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी
कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी

(कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी)
(कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी)
(कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी)
(कभी तो ਕੁੜੀ फँस जाएगी)



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link