Taaron Ka Chamakta

तारों का चमकता गहना हो
तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में ख़ुशहाली आए
जिस घर में तुम्हारी शादी हो

तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में ख़ुशहाली आए
जिस घर में तुम्हारी शादी हो

ये फूल तुम्हारे जेवर हैं
ये चाँद तुम्हारा आईना
तुम जब ऐसे शरमाती हो
दुल्हे का धड़कता है सीना

हर आईना तुम को देखे
तुम तो ऐसी शहज़ादी हो
उस घर में ख़ुशहाली आए
जिस घर में तुम्हारी शादी हो

मेरी बहना है फूल बहारों का
मेरी बहना है नूर नज़ारों का
मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं
बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं

जैसे है चाँद सितारों में
मेरी बहना है एक हज़ारों में
हम जैसे भोले-भालों की
ये दुनिया तो है दिलवालों की

ये दुनिया तो है दिलवालों की
ये दुनिया तो है दिलवालों की

तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में ख़ुशहाली आए
जिस घर में तुम्हारी शादी हो

ख़ुशियों के महलों में बैठो
कोई ग़म ना तुम्हारे पास आए
ना उम्र का पहरा हो तुम पे
मेरे दिल की दुआ ये रंग लाए

रब हँसता हुआ रखे तुम को
तुम तो हँसने की आदी हो
उस घर में ख़ुशहाली आए
जिस घर में तुम्हारी शादी हो

तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में ख़ुशहाली आए
जिस घर में तुम्हारी शादी हो

तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में ख़ुशहाली आए
जिस घर में तुम्हारी शादी हो



Credits
Writer(s): Nadeem Sharvan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link