Bhool Ja Duniya Ko

Aye, भूल जा दुनिया को...

अरे, भूल जा दुनिया को, छोड़ सब काम
अरे, एक और प्याला पी ले शिव जी के नाम (बम-बम भोले)
भूल जा दुनिया को, छोड़ सब काम
एक और प्याला पी ले शिव जी के नाम

भूल जा दुनिया को, छोड़ सब काम
एक और प्याला पी ले शिव जी के नाम
शिव जी के प्याले से बहके क़दम तो
लूँगा तुझे अपनी बाँहों में थाम
हम प्यासे हैं और तुम प्यासे हो, गाओ, भाई
(हम प्यासे हैं और तुम प्यासे हो)

हो, भूल जा दुनिया को, छोड़ सब काम
एक और प्याला पी ले शिव जी के नाम
शिव जी के प्याले से बहके क़दम तो
लेना मुझे अपनी बाँहों में थाम
हम प्यासे हैं और तुम प्यासे हो
(हम प्यासे हैं और तुम प्यासे हो)

बूटी हरि नाम की तूने पिलाई
अंग-अंग लेने लगा अंगड़ाई
(अंग-अंग लेने लगा अंगड़ाई)
उल्टे-सीधे पड़ने लगे रे पाँव
जो नहीं देखा, मुझे दे वो दिखाई
(जो नहीं देखा, मुझे दे वो दिखाई)

हाँ, दर्शन प्रभु के कराएगी ये शाम
एक और प्याला पी ले शिव जी के नाम
अरे, तुझको क़सम है, बहकने लगूँ तो
लेना मुझे अपनी बाँहों में थाम
हम प्यासे हैं और तुम प्यासे हो
(हम प्यासे हैं) प्यासे हैं
(और तुम प्यासे हो) प्यासे हो

हाय, तपता बदन मेरा भीगने को तरसे
कह दो रे बदरा से, जम के वो बरसे
(कह दो रे बदरा से, जम के वो बरसे)
हाँ, ये अमृत तब प्यास बुझाए
शोला अरमानों का जब-जब भड़के
(शोला अरमानों का जब-जब भड़के)

जलते बदन को मिलेगा आराम
एक और प्याला पी ले शिव जी के नाम
अरे, शिव जी के प्याले से बहके क़दम तो
लूँगा तुझे अपनी बाँहों में थाम
हम प्यासे हैं (प्यासे हैं)
और तुम प्यासे हो (प्यासे हो)
(हम प्यासे हैं) प्यासे हैं
(और तुम प्यासे हो)

Aye, गहरी निगाहें तेरी किसकी दीवानी?
मेरी बनेगी या कि बेगानी?
(मेरी बनेगी या कि बेगानी?)
हो, गोरा बदन है, कँवारी जवानी
पढ़ी नहीं किसी ने मेरी कहानी
(पढ़ी नहीं किसी ने मेरी कहानी)

शुरू कर कहानी, ना सोच अंजाम
एक और प्याला पी ले शिव जी के नाम
अरे, तुझको क़सम है, बहकने लगूँ तो
लेना मुझे अपनी बाँहों में थाम
हम प्यासे हैं और तुम प्यासे हो
(हम प्यासे हैं) प्यासे हैं
(और तुम प्यासे हो) प्यासे हो

Aye, भूल जा दुनिया को, छोड़ सब काम
एक और प्याला पी ले शिव जी के नाम
शिव जी के प्याले से बहके क़दम तो
लेना मुझे अपनी बाँहों में थाम
हम प्यासे हैं और तुम प्यासे हो, प्यासे हो

हम प्यासे हैं और तुम प्यासे हो
हम प्यासे हैं और तुम प्यासे हो
अरे, भूल जा दुनिया को, छोड़ सब काम
एक और प्याला पिला दे शिव जी के नाम



Credits
Writer(s): R.d. Burman, M.g. Hashmat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link