Tumhe Dil To De Chuke Hain (With Jhankar Beats) [From "Mashooq"]

तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो
तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो
हम से भी चाहे जैसा तुम इम्तहान ले लो
तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो
तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो

दिल भी तुम हो, जान भी तुम, अब जा के हम ने जाना
जीने का अरमान भी तुम, हम ने तो कब से माना
तुम जो नहीं तो हम भी नहीं, तुम बिन जहाँ में क्या है?

तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो
तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो
हम से भी चाहे जैसा तुम इम्तहान ले लो
तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो

ये तुम्हारी गर्म साँसें, हम इन में जल रहे हैं
मोम बन के धीरे-धीरे हम भी पिघल रहे हैं
जल जाने दो, पिघल जाने दो, पिघल जाने दो
पिघल जाने दो, हमें होश ही कहाँ है

तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो
हो, तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो
हम से भी चाहे जैसा तुम इम्तहान ले लो
तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो
तुम्हें दिल तो दे चुके हैं, चाहो तो जान ले लो



Credits
Writer(s): Shyam, Surender, Indivar Gauhar Kanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link