Bichhuwa More Sajna Ka Pyar

बिछुआ, मोरे सजना का प्यार
सजना का प्यार, सजना का प्यार
डंक जो मारे लागे कटार

बिछुआ, मोरी सजनी का प्यार
सजनी का प्यार, सजनी का प्यार
डंक जो मारे लागे कटार

बिछुआ, मोरे सजना का प्यार
सजना का प्यार

रोम-रोम पे नाम लिखा
देख जा आके श्याम लिखा है
रोम-रोम पे नाम लिखा
देख जा आके श्याम लिखा है

करती हूँ मैं इंतज़ार, हो, हो, हो

बिछुआ, मोरे सजना का प्यार
सजना का प्यार, सजना का प्यार
डंक जो मारे लागे कटार

बिछुआ, मोरी सजनी का प्यार
सजनी का प्यार का प्यार

दिल पत्थर का रो के रहेगा
राधा का संगम हो के रहेगा
दिल पत्थर का रो के रहेगा
राधा का संगम हो के रहेगा

मुझको तो है ऐतबार, हो, हो, हो

बिछुआ, मोरे सजनी का प्यार
सजनी का प्यार, सजनी का प्यार
डंक जो मारे लागे कटार

बिछुआ, मोरी सजना का प्यार
सजना का प्यार का प्यार

बन गई अँखिया गंगा-जमना
मुश्किल है अँसुवन का थमना
बन गई अँखिया गंगा-जमना
मुश्किल है अँसुवन का थमना

ग़म है मुझे बेशुमार, हो, हो, हो

बिछुआ, मोरे सजना का प्यार
सजना का प्यार, सजना का प्यार
डंक जो मारे लागे कटार

बिछुआ (बिछुआ), मोरे सजना का प्यार
सजनी का प्यार का प्यार



Credits
Writer(s): Hasrat Jaipuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link