Rona Nahin Aaya

रोना नहीं, आया तू हँसाने के लिए
रोना नहीं, आया तू हँसाने के लिए
बिछड़े दिलों को मिलाने के लिए
रोना नहीं, आया तू हँसाने के लिए
बिछड़े दिलों को मिलाने के लिए
रोना नहीं, आया तू हँसाने के लिए

कापेंगे जब हाथ, हमको तू ही लेना थाम
कापेंगे जब हाथ, हमको तू ही लेना थाम
साथ रहना, तू हो जाए जब जीवन की शाम

तू ही कुल का दीपक है, तू ही घर का उजियारा
तेरे ही तो नाम से चलेगा अपना नाम
चलेगा अपना नाम

तुझपे कितने कर्ज़ है चुकाने के लिए
तुझपे कितने कर्ज़ है चुकाने के लिए
बिछड़े दिलों को मिलाने के लिए
रोना नहीं, आया तू हँसाने के लिए

मैंने जन्मा नहीं तो क्या है, तू ही मेरा लाल
मैंने जन्मा नहीं तो क्या है, तू ही मेरा लाल
मै हूँ तेरी माँ जशोदा, तू मेरा गोपाल

बुरी नज़र से बचा रहे तू, ममता यहीं दुआ माँगे
लग जाए मेरी ज़िन्दगी तुझी को मेरे लाल
तुझी को मेरे लाल

बिछड़ी सबसे, पास तेरे आने के लिए
बिछड़ी सबसे, पास तेरे आने के लिए
बिछड़े दिलों को मिलाने के लिए
रोना नहीं, आया तू हँसाने के लिए
बिछड़े दिलों को मिलाने के लिए
रोना नहीं, आया तू हँसाने के लिए



Credits
Writer(s): Indeevar, Hridaynath Mangeshkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link