Bol Pinjare Ka Tota Ram

बोल पिंजरे का तोता, "राम"
बोल पिंजरे का तोता, "राम"
हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम, रे
हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम

बोल पिंजरे का तोता, "राम"
बोल पिंजरे का तोता, "राम"
(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम, रे)
(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम)

प्रभु की भक्ति सुबह के जैसी
माया है एक ढलती शाम
प्रभु की भक्ति सुबह के जैसी
माया है एक ढलती शाम

दुविधा में ना दोऊ जाएँ
माया मिले ना तुझको राम
तू चुन ले भक्ति अभिराम
तू चुन ले भक्ति अभिराम, रे

(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम, रे)
(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम)

चंचल मन को केंद्रित कर दे
श्री हरि जी के चरणों में
चंचल मन को केंद्रित कर दे
श्री हरि जी के चरणों में

भोग विलास में समय गँवा मत
कुछ भी नहीं है सपनों में
छोड़ आलस सकल विश्राम
छोड़ आलस सकल विश्राम, रे

(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम, रे)
(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम)

भजन के रस का अमृत पी कर
भक्ति की शक्ति तू ले-ले
भजन के रस का अमृत पी कर
भक्ति की शक्ति तू ले-ले

अपने मानुष तन जीवन को
प्राणी यहाँ सफ़ल करले
कर ले आवागमन को प्रणाम
कर ले आवागमन को प्रणाम, रे

(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम, रे)
(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम)

इस दुनिया में बंदे तेरा
कहीं नहीं ठिकाना है
इस दुनिया में बंदे तेरा
कहीं नहीं ठिकाना है

एक दिन पिंजरा छोड़ के पंछी
दूर बहुत उड़ जाना है
उड़ के जाना है प्रभु के धाम
उड़ के जाना है प्रभु के धाम, रे

(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम, रे)
(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम)

बोल पिंजरे का तोता, "राम"
बोल पिंजरे का तोता, "राम" रे
(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम, रे)
(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम, रे)

(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम, रे)
(हरे राम, राधे-श्याम, सिया राम)



Credits
Writer(s): Kiran Mishra, Triveni Prasad, Kavi Dinesh, Bhawani Shankar Kathak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link