Mehboob Mere

महबूब मेरे, मैंने चुपके तेरी एक चीज़ चुरा ली है
महबूब मेरे, मैंने चुपके तेरी एक चीज़ चुरा ली है
दिल के अंदर मैंने, दिलबर, तेरी तस्वीर लगा ली है
महबूब मेरे...

ये प्यार नहीं, एक वादा है जो तोड़ के जाना मुश्किल है
ये प्यार नहीं, एक वादा है जो तोड़ के जाना मुश्किल है
पल-भर के लिए तेरा दामन अब छोड़ के जाना मुश्किल है
हाए, मुश्किल है

मैंने अपने पैरों के लिए ख़ुद ही ज़ंजीर बना ली है
महबूब मेरे, मैंने चुपके तेरी एक चीज़ चुरा ली है
महबूब मेरे...

बेताब है दिल, बेचैन नज़र, जीना-मरना दुश्वार हुआ
बेताब है दिल, बेचैन नज़र, जीना-मरना दुश्वार हुआ
ये कब से हुआ? ये तब से हुआ, जब से ये ज़ालिम प्यार हुआ
जब से ये ज़ालिम प्यार हुआ, हाए, प्यार हुआ

दिल के अंदर मैंने, दिलबर, तेरी तस्वीर लगा है
महबूब मेरे, मैंने चुपके तेरी एक चीज़ चुरा ली है
महबूब मेरे...

मेरे दिल की धड़कन है या तेरे दिल की आवाज़ है ये?
मेरे दिल की धड़कन है या तेरे दिल की आवाज़ है ये?
मालूम नहीं, मालूम तो है, कैसे कह दूँ? एक राज़ है
हाए, राज़ है

थोड़ी सी बात बता दी है, थोड़ी सी बात छुपा ली है
महबूब मेरे, मैंने चुपके तेरी एक चीज़ चुरा ली है
दिल के अंदर मैंने, दिलबर, तेरी तस्वीर लगा ली है
महबूब मेरे...



Credits
Writer(s): Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link