Ghayal Kare Roop Ka Jadu

हे रे जी जी जी जी, हे रे जी जी जी जी
हे रे जी जी जी जी, हे रे जी जी जी जी
घायल करे रूप का जादू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी हाए

घायल करे रूप का जादू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी
मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू
मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू

घायल करे रूप का जादू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी
घायल करे रूप का जादू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी हाए

मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू
मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू
हे रे जी जी जी जी, हे रे जी जी जी जी
हे रे जी जी जी जी, हे रे जी जी जी जी

जिन गलियों से गुजर गई मैं, लोग हुए दीवाने
बिन मौसम के फूल खिले रे, महक उठे विराने
जिन गलियों से गुजर गई मैं, लोग हुए दीवाने
बिन मौसम के फूल खिले रे, महक उठे विराने

पागल करे बदन की खुसबू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी
पागल करे बदन की खुसबू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी हाए

मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू
मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू
घायल करे रूप का जादू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी

मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू
हे रे जी जी जी जी, हे रे जी जी जी जी
हे रे जी जी जी जी, हे रे जी जी जी जी

एक तपस्वी का ताप तोड़ा, इन्द्र अप्सरा ने कल
आज रिझाने तुमको बांधी, मैंने पाँव में पायल
एक तपस्वी का ताप तोड़ा, इन्द्र अप्सरा ने कल
आज रिझाने तुमको बांधी, मैंने पाँव में पायल

हार माने ना मेरे घूँघरू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी
हार माने ना मेरे घूँघरू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी

मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू
मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू
घायल करे रूप का जादू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी हाए

घायल करे रूप का जादू, सुन अरे बाबू
मैं हूँ जादूगरनी हाँ
मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू
मुझसे बचा कोई संसारी ना कोई साधू

हे रे जी जी जी जी, हे रे जी जी जी जी
हे रे जी जी जी जी, हे रे जी जी जी जी



Credits
Writer(s): Raam Laxman, Satyaprakash Dubey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link