Alvida

अपनी पलकों में सपने लपेटे हुए
सारे अरमान दिल में समेटे हुए
अपनी पलकों में सपने लपेटे हुए
सारे अरमान दिल में समेटे हुए

छोड़ कर तेरी दुनियाँ को मैं चला
अब तो है बस यही मेरे दिल की सदा
(अलविदा, अलविदा, अलविदा, अलविदा)
(अलविदा, अलविदा, अलविदा, अलविदा)

ग़म की तारिखियों में खो रही ज़िंदगी
ज़िंदगी से जुदा हो रही ज़िंदगी
तुम्हें मुबारख दो जहां की खुशी
कह के खुदा हाफ़िज़ सो रही ज़िंदगी

छोड़ कर तेरी दुनियाँ को मैं चला
अब तो है बस यही मेरे दिल की सदा
(अलविदा, अलविदा, अलविदा, अलविदा)
(अलविदा, अलविदा, अलविदा, अलविदा)
अलविदा, अलविदा, अलविदा, अलविदा

लम्हाँ-लम्हाँ तुझे याद करते रहें
इश्क की आग में ऐसे जलते रहें
हर कदम मेरा बस तेरी राहों में था
नाम लेकर तेरा हम तो चलते रहें

खत्म होने को है अब सफर ये मेरा
(सफर ये मेरा)
अपनी पलकों में सपने लपेटे हुए
सारे अरमान दिल में समेटे हुए

छोड़ कर तेरी दुनियाँ को मैं चला
अब तो है बस यही मेरे दिल की सदा
(अलविदा, अलविदा, अलविदा, अलविदा)
(अलविदा, अलविदा, अलविदा, अलविदा)

(अलविदा, अलविदा, अलविदा, अलविदा)
(अलविदा, अलविदा, अलविदा, अलविदा)
(अलविदा)



Credits
Writer(s): Jamil Ahmed, Salim Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link