Mere Papa

मेरे पापा, मेरे पापा
मेरी ज़मीं-आसमाँ मेरे पापा
मैं हूँ जहाँ, हैं वहाँ मेरे पापा
मेरे पापा, मेरे पापा
मेरे पापा, मेरे पापा
तुम साँसों की साँस हो, शाम-ओ-सहर मेरे पास हो
जहाँ मेरे आँसू ये ढलें, वहीं मुझे हँस के मिलें, मेरे पापा, मेरे पापा
मेरे पापा, मेरे पापा

रूठूँ जो मैं तुम से, कितना डरते हो
रब की तरह ज़िद मेरी पूरी करते हो
होने ना दें कभी मुझ को गिले
मैं "चाँद" कहूँ, मुझे चाँद मिले
कैसे-कैसे जादू करें, मेरे पापा, मेरे पापा
मेरे पापा, मेरे पापा

एक शिकन चेहरे पर सह ना पाते हो
मेरे लिए क़िस्मत से भी लड़ जाते हो
मेरे पास कोई दुख आ ना सके
कोई धूप मुझे मुरझा ना सके
मेरा साया बन के चलें, मेरे पापा, मेरे पापा
मेरे पापा, मेरे पापा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link